
Budget 2025 : दुलारी देवी की भेंट की साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, कौन हैं दुलारी देवी ?
-
Renuka
- February 1, 2025
Who is Dulari Devi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में साल 2025 का बजट किया। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां आम बजट पेश किया। वहीं दूसरी ओर जितनी उम्मीदें और इंतजार लोगों को बजट को लेकर होता है तो, उतना ही हर साल सीतारमण के लुक्स पर भी लोगों का ध्यान रहता है। जिसमें खास बात तो यह है कि वित्त मंत्री हैंडलूम साड़ियों में नजर आती है, जो हर साल सब का ध्यान खींचती है। आखिर कहां बनती हैं मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियां? आइए जानते है-
वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के लिए चुनी क्रीम साड़ी
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वां केंद्रीय बजट पेश करके इतिहास रच दिया है। जो स्वतंत्र भारत में किसी भी वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया सबसे बड़ा बजट है। वहीं उन्होंने यह काम पारंपरिक साड़ी पहनकर किया, इस साल बजट 2025 के लिए, उन्होंने पारंपरिक गोल्डन की बॉर्डर वाली एक खूबसूरत क्रीम साड़ी चुनी, जिसे कंट्रास्टिंग लाल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया गया। साथ ही सोने की चूड़ियां, एक चेन और झुमके समेत उनकी मिनिमलिस्ट एक्सेसरीज ने आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट किया है।
मधुबनी पेंटिंग की साड़ी

बजट 2025-26 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर मधुबनी आर्ट बना हुआ है। वहीं गोल्डन बॉर्डर के साथ साड़ी के किनारे पर खूबसूरत प्रिंट बने हुए है। मछली प्रिंट की इस साड़ी में सादगी के साथ खूबसूरती भी बरकरार रही। मधुबनी डिजाइन वाली साड़ी पहनकर निर्मला न केवल फैशन स्टेटमेंट बना रही हैं, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दे रही हैं और साथ ही इस पारंपरिक कला को जीवित रखने वाले कारीगरों का समर्थन भी कर रही है। बता दें कि यह साड़ी दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा।
आखिर कौन है दुलारी देवी

दुलारी देवी मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के रांटी गांव की रहने वाली है। उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखें है और उन्होंने पद्मश्री महासुंदरी देवी और कर्पूरी देवी से पेंटिंग सीखी। बता दें कि दुलारी देवी ने 10 हजार से ज्यादा पेंटिंग बनाईं है और 50 से अधिक प्रदर्शनियों में इनकी पेंटिंग प्रदर्शित की गईं है। मिथिला कला संस्थान और सेवा मिथिला संस्थान जैसे निकायों के माध्यम से 1,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं साल 2021 में दुलारी देवी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1843)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (299)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (764)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (557)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (148)
- बिहार (143)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (338)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..