Dark Mode
  • day 00 month 0000
Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा: तीन की मौत, कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल

मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हिंसा में तीन लोगों की हत्या हुई, जिनमें पिता-पुत्र शामिल हैं, जो हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया कि वहां हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें घर छोड़कर भागना पड़ा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि राज्य में नया वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा। वहीं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और स्थिति गंभीर है। समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने ममता सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिससे राज्यों में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ की 8 कंपनियां और 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग लगा दी। इस बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बल तैनात करने का आदेश दिया। तिवारी ने कहा कि BJP ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है जिससे लोगों के दिलों में नफरत घर कर गई है। उन्होंने बीजेपी को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनका मकसद सफल हो रहा है। इस हिंसा के कारण इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हिंसा के पीछे राजनीतिक और सामाजिक तनाव की जड़ें गहरी हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?