Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुंबई या हैदराबाद? आज किसकी होगी जीत की वापसी?

मुंबई या हैदराबाद? आज किसकी होगी जीत की वापसी?

Ipl 2025: आईपीएल 2025 का आज का मुकाबला बेहद खास होने वाला है! मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hydrabad) आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhde Stadium) में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। मुंबई ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ अंक तालिका (Points Table) में सातवें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की हालत भी कुछ ऐसी ही है, उसके भी 4 अंक हैं लेकिन -1.245 के खराब नेट रन रेट (Net Run Rate)  के कारण टीम नौवें स्थान पर है। अब तक के रिकॉर्ड देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 बार टक्कर हुई है, जिसमें 13 मुकाबले मुंबई ने और 10 मैच हैदराबाद ने जीते हैं। खास बात ये है कि वानखेड़े में मुंबई और हैदराबाद के बीच अब तक 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 6 बार मेज़बान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीत दर्ज की है। पिच की बात करें तो वानखेड़े की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से स्विंग मिलती है, और स्पिनर्स को बीच के ओवरों में टर्न। इस मैदान पर पहले खेलते हुए टीमों ने 170 रन का औसत स्कोर बनाया है। हालांकि, पीछा करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है—118 में से 63 मैच ऐसे ही जीते गए हैं। मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है जबकि हैदराबाद का नेतृत्व पैट कमिंस (Pat Cummins)  कर रहे हैं। दोनों ही कप्तान जीत की लय पकड़ने के लिए बेताब होंगे। क्या आज मुंबई अपने घरेलू मैदान का फायदा उठा पाएगी या हैदराबाद पलटवार करेगी? क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें आज इसी सवाल पर टिकी हैं! IPL 2025

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?