
21 मई 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Renuka
- May 21, 2025
- श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दौरे के दौरान ट्रोमा सेंटर निर्माण को लेकर विरोध कर रहे तीन युवकों ने काफिले को रोकने की कोशिश की, जिसमें पुलिस कांस्टेबल चंद्रपाल को मामूली चोट आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो प्रदर्शनकारियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- श्रीगंगानगर SP गौरव यादव के निर्देश पर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी और गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया और 12 करोड़ की हेरोइन, हथियार, कारतूस व वाहन जब्त किए। गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने समय रहते दबोच लिया।
- बारां के थाना मोठपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मुख्य आरोपी और खरीदार को गिरफ्तार कर 11 चोरी की बाइक बरामद कीं। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में देवपुरिया व चारपुरा क्षेत्र में की गई।
- खैरथल में आपात स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप पर मॉकड्रिल की, जिसमें 6 मिनट में कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और सभी विभागों की त्वरित प्रतिक्रिया का सफल परीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने समन्वित प्रयासों की सराहना की।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में अवैध खनन पर SIT की बैठक हुई, जिसमें अब तक 20 प्रकरणों में कार्रवाई, 24 ट्रैक्टर और डंपर जब्त करने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पांच साल से फरार 1 लाख रुपए का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया, जो मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला के साथ हथियारों की तस्करी और पुलिस पर हमला करने की योजना में शामिल था।
- तिजारा के निकटवर्ती गांव राजधोकी में बाबा जोतराम के परम भक्त लीलाराम ने 31 दिन की अग्नि तपस्या शुरू की, जिसमें क्षेत्र की शांति, खुशहाली और अच्छी वर्षा की कामना की जा रही हैं। इस तपस्या में क्षेत्र के सैकड़ों भक्त शामिल हो रहे है।
- भिवाड़ी में संयुक्त निदेशक कृषि खैरथल विजय सिंह के नेतृत्व में आकस्मिक निरीक्षण में अवैध यूरिया पकड़ा गया, जिसमें 314 बैग यूरिया को सीज किया गया। यह यूरिया किसान के उपयोग के लिए निर्धारित था, जिसे अवैध तरीके से फैक्ट्री में उपयोग किया जा रहा था, और अब फैक्ट्री के खिलाफ लीगल कार्यवाही की जा रही है।
- बारां के भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने मनोहरथाना कोर्ट में सरेंडर किया, 20 साल पुरानी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एसडीएम पर पिस्तौल तानने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने सजा के बाद कोर्ट में पेशी दी।
- जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ई-मेल से आई धमकी के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची, तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस साइबर टीम जांच में जुटी है।
- जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की न्यू डायग्नोस्टिक विंग में पेपर स्प्रे की बॉटल में विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू की।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1245)
- अपराध (107)
- मनोरंजन (262)
- शहर और राज्य (312)
- दुनिया (495)
- खेल (301)
- धर्म - कर्म (466)
- व्यवसाय (149)
- राजनीति (513)
- हेल्थ (151)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (329)
- हरियाणा (50)
- मध्य प्रदेश (42)
- उत्तर प्रदेश (167)
- दिल्ली (200)
- महाराष्ट्र (108)
- बिहार (66)
- टेक्नोलॉजी (148)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (74)
- शिक्षा (95)
- नुस्खे (65)
- राशिफल (265)
- वीडियो (892)
- पंजाब (22)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (27)
- जम्मू कश्मीर (55)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%