Dark Mode
  • day 00 month 0000
हर महीने सिर्फ 45 रुपए जमा कर बहुत कम समय में बन सकते हैं लखपति !

हर महीने सिर्फ 45 रुपए जमा कर बहुत कम समय में बन सकते हैं लखपति !

New Delhi 

बचत (Savings) की आदत विकसित करना व्यक्तियों और समूहों दोनों के लिए अच्छा है। अगर आप कियोस्क या स्टोर (Kiosk or Store) में खर्च करने के बजाय पैसे बचाते हैं, तो आप कम या बिना किसी प्रयास के एक जोड़ी स्पोर्ट्स शूज़ खरीदने जैसे बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे! इसके अलावा, आपका परिवार आपके द्वारा बचाए गए पैसे का अधिक कुशल उपयोग कर सकता है, जैसे कि घर में कुछ सुधार करना या कोई उपकरण बदलना। पैसे बचाना एक स्वस्थ आदत है जो दिन-प्रतिदिन विकसित करनी चाहिये । आपको आज से ही बचत करने का अभ्यास करना शुरू कर देना चाहिए जब तक कि यह एक आदत न बन जाए।

 

क्या है पॉलिसी (Policy)?

यह LIC की इस पॉलिसी (Policy) है जिसका नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy)है। इस पॉलिसी निवेश करके आप अच्छा खासा फंड (Fund) जमा कर सकते हैं। LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में आप रोजाना 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। LIC की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म प्लान की तरह होती है। जिसमे जितने समय तक आपकी पॉलिसी होगी उतना ही आपको प्रीमियम देना होगा। अगर पॉलिसी में आप 1359 रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने 45 रुपए देने होंगे।

 

कैसे करती है काम

हर महीने आप को 1359 रुपये जमा करने होंगे जो एक साल में 16300 जमा होंगे अगर आप 35 साल तक इसमें निवेश करते हैं तो आप कुल 570500 रुपये इस स्कीम में निवेश कर चुके होंगे। इस पॉलिसी के अनुसार आपको इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा। मेच्योरिटी पीरियड के बाद इसमें रिविजनरी बोनस 8.5 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.150 लख रुपये जोड़कर दिया जाएगा। ऐसे 35 साल बाद कुल 25 लाख हो जाएंगे।

 

कब तक करे इन्वेस्टमेंट?

इस पॉलिसी में आपको कम से कम 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होगा। पॉलिसी में आपको और भी बेनिफिट मिलते हैं। इसमें आपको 6.25 लाख तक का कम से कम रिस्क कवर मिलता है जो 30 लाख रुपये तक हो सकता है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?