Dark Mode
  • day 00 month 0000
J&K :  जम्मू-कश्मीर का 6 वर्षों में 3 मार्च को होगा पहला विधानसभा बजट सत्र, 2018 में अंतिम बार हुआ था पेश

J&K : जम्मू-कश्मीर का 6 वर्षों में 3 मार्च को होगा पहला विधानसभा बजट सत्र, 2018 में अंतिम बार हुआ था पेश

Assembly Budget 2025 :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। जो कि 3 मार्च को केंद्र शासित प्रदेश की पहली विधानसभा का दूसरा और पहला बजट सत्र शुरू होगा। बता दें कि पिछले साल 16 अक्टूबर को सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फेंस सरकार यह पहला बजट सत्र होगा।


जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र
वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला बजट सत्र 3 मार्च 2025 को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। बता दें कि इस बजट सत्र में पिछले वर्ष में पहली बार जम्मू कश्मीर के वार्षिक बजट को पेश किया जाएगा। साथ ही यह सत्र 21 दिन तक होगा। इसके अलावा विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई बुलेटिन में कहा गया है कि- मैं, मनोज सिन्हा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 21 (1) के प्रावधानों के तहत विधानसभा के सदस्यों से आह्वान करता हूं कि वे सोमवार, 3 मार्च को सुबह 10 बजे मेरा संबोधन सुनने के लिए जम्मू में विधानसभा परिसर में इकट्ठा हो।

 

 ये भी जानें-Budget 2025 : 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम आदमी की 'उम्मीदों का बजट', जानिए किस वर्ग की क्या है 'डिमांड'

 

 

J&K :  जम्मू-कश्मीर का 6 वर्षों में 3 मार्च को होगा पहला विधानसभा बजट सत्र, 2018 में अंतिम बार हुआ था पेश

कब हुआ था विधानसभा का पहला सत्र
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र गत नवंबर में हुआ था। 3 मार्च को केंद्र शासित प्रदेश की पहली विधानसभा का दूसरा और पहला बजट सत्र शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक- 20 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 मार्च 2025 को बजट सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित किया गया । इसके बाद प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी और अनुमोदन के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा गया था। उपराज्यपाल ने कुछ दिन पहले ही इसे मंजूरी प्रदान की है।


पांच सालों तक संसद में पेश हुआ बजट
बता दें कि साल 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 जम्मू और कश्मीर में विधानसभा की अनुपस्थिति में संसद की ओर से बजट प्रस्तुत और पारित किया गया था। वहीं वर्ष 2024-25 के लिए संसद में 1,18,728 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। जम्मू-कश्मीर का 2023-24 का बजट भी 1,18,500 करोड़ रुपये का था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?