Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jaipur News: जयपुर से अजमेर के बीच बनकर तैयार 7 फ्लाईओवर , रोज सवा लाख गाड़ियों को जाम से मिलेगी राहत

Jaipur News: जयपुर से अजमेर के बीच बनकर तैयार 7 फ्लाईओवर , रोज सवा लाख गाड़ियों को जाम से मिलेगी राहत

 

Jaipur News: जयपुर-अजमेर के बीच अब तक 10 फ्लाइओवर बन चुके है जिनमें से 7 फ्लाइओवर पर ट्रैफिक दौड़ने लगा है। फ्लाइओवर बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी, जिससे यात्रा का समय भी घटेगा। सातवां मौखमपुरा फ्लाइओवर ट्रायल के बाद लोगों के लिए खोल दिया है। पहले दो दिन तक फ्लाइओवर पर भारी वाहनों की ट्रायल की गई।


19.22 करोड़ की लागत से इस फ्लाइओवर का काम पूरा हुआ है। अब तीन फ्लाईओवर और बचे हैं, जिनमें से दीपावली से पहले पड़ासोली, नवम्बर में कमला नेहरू और 15 जनवरी तक भांकरोटा फ्लाईओवर भी शुरू कर दिया जाएगा।


NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि कुछ फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है जनमें नरसिंहपुरा, महला, मौखमपुरा, बांदरसिंदरी, गाड़ौता, सांवरदा, दहमीकलां बालाजी फ्लाईओवर शामिल हैं। ये सभी लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. इनके शुरू होने के बाद जयपुर से अजमेर आने-जाने में करीब 30 मिनट की बचत हो रही है। वहीं लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिली है।

 

अभी कहां-कहां चल रहा काम
सभी फ्लाईओवर शुरू होने के बाद जयपुर से अजमेर की 140 किमी की दूरी 1 घंटे 50 मिनट में पूरी हो जाएगी। अभी इस दूरी को तय करने में करीब ढाई घंटे का समय लग रहा है। इसमें भांकरोटा में बन रहा फ्लाइओवर अहम भूमिका निभा रहा है। हीरापुरा से नरसिंहपुरा स्थित महेंद्रा सेज के बीच में 52 करोड़ की लागत से तीन फ्लाइओवर बन रहे हैं।


6 किमी के बीच में बन रहे इन फ्लाइओवर से 15 मिनट की बचत होगी। फ्लाइओवर बनने के बाद हीरापुरा से महेंद्रा सेज जाने-आने वाले लोगों के राह आसान हो जाएगी। हीरापुरा, भांकरोटा और नरसिंहपुरा चौराहे रहने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।


भांकरोटा में बनने वाला फ्लाइओवर 500 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा होगा। कुल 6 लेन का फ्लाइओवर बन रहा हैं। दोनों तरफ 3-3 लेन होगी। वहीं हीरापुरा पर बनने वाला फ्लाइओवर अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे के पैरलल बन रहा है। यह बनने के बाद दिल्ली जाने वाले वाहन सीधे निकल जाएंगे और जयपुर सिटी के लिए जाने वाले वाहन फ्लाइओवर के नीचे से गुजरेंगे.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?