Dark Mode
  • day 00 month 0000
खामेनेई पर टिप्पणी से भड़का ईरान, ट्रंप को चेतावनी

खामेनेई पर टिप्पणी से भड़का ईरान, ट्रंप को चेतावनी

ईरान और अमेरिका के बीच फिर से तनाव चरम पर है। ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका ईरान से कोई समझौता चाहता है, तो उसे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के लिए अपनी भाषा में सम्मान दिखाना होगा। अराघची का यह तीखा बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका के “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” के तहत ईरानी परमाणु ठिकानों पर संभावित हमले की खबरें सामने आ रही हैं। अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ईरानी लोगों की जटिलता और दृढ़ता हमारे कालीनों की तरह है, लेकिन हमारी राष्ट्रीय भावना एकदम स्पष्ट और सीधी है। उन्होंने कहा, "हम अपनी स्वतंत्रता से समझौता नहीं करते और किसी को हमारे भाग्य का निर्णय करने की इजाजत नहीं देते।"

 

डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलने और अधिकतम दबाव की नीति पर आधारित रहा है। लेकिन अब जब अमेरिका फिर से कूटनीति की बात कर रहा है, तो ईरान केवल शब्दों से नहीं बल्कि अमेरिका के व्यवहार से बदलाव चाहता है। अराघची ने दो टूक कहा कि अगर ट्रंप वाकई डील चाहते हैं, तो उन्हें खामेनेई और उनके करोड़ों अनुयायियों का सम्मान करना होगा। ईरान ने सिर्फ कूटनीतिक भाषा में नहीं, बल्कि सख्त अंदाज़ में यह भी कहा है कि अगर अमेरिका ने कोई “भ्रम आधारित गलती” की, तो ईरान अपनी असली सैन्य ताकत दिखाने में एक पल की देर नहीं करेगा। यह बयान ईरान की तैयारियों और आत्मनिर्भर रक्षा नीति की ओर इशारा करता है।

 

व्हाइट हाउस की तरफ से हालांकि यह कहा गया है कि अमेरिका अभी भी बातचीत के लिए तैयार है और कतरी मध्यस्थों के जरिए संपर्क में है। लेकिन ईरान ने साफ कर दिया है कि अपमान और धमकियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं होगी।यह विवाद अब केवल शब्दों तक सीमित नहीं है—यह एक बार फिर दुनिया की दो बड़ी ताकतों को आमने-सामने ला सकता है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?