
खामेनेई पर टिप्पणी से भड़का ईरान, ट्रंप को चेतावनी
-
Chhavi
- June 28, 2025
ईरान और अमेरिका के बीच फिर से तनाव चरम पर है। ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका ईरान से कोई समझौता चाहता है, तो उसे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के लिए अपनी भाषा में सम्मान दिखाना होगा। अराघची का यह तीखा बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका के “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” के तहत ईरानी परमाणु ठिकानों पर संभावित हमले की खबरें सामने आ रही हैं। अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ईरानी लोगों की जटिलता और दृढ़ता हमारे कालीनों की तरह है, लेकिन हमारी राष्ट्रीय भावना एकदम स्पष्ट और सीधी है। उन्होंने कहा, "हम अपनी स्वतंत्रता से समझौता नहीं करते और किसी को हमारे भाग्य का निर्णय करने की इजाजत नहीं देते।"
डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल ईरान के साथ परमाणु समझौते से बाहर निकलने और अधिकतम दबाव की नीति पर आधारित रहा है। लेकिन अब जब अमेरिका फिर से कूटनीति की बात कर रहा है, तो ईरान केवल शब्दों से नहीं बल्कि अमेरिका के व्यवहार से बदलाव चाहता है। अराघची ने दो टूक कहा कि अगर ट्रंप वाकई डील चाहते हैं, तो उन्हें खामेनेई और उनके करोड़ों अनुयायियों का सम्मान करना होगा। ईरान ने सिर्फ कूटनीतिक भाषा में नहीं, बल्कि सख्त अंदाज़ में यह भी कहा है कि अगर अमेरिका ने कोई “भ्रम आधारित गलती” की, तो ईरान अपनी असली सैन्य ताकत दिखाने में एक पल की देर नहीं करेगा। यह बयान ईरान की तैयारियों और आत्मनिर्भर रक्षा नीति की ओर इशारा करता है।
व्हाइट हाउस की तरफ से हालांकि यह कहा गया है कि अमेरिका अभी भी बातचीत के लिए तैयार है और कतरी मध्यस्थों के जरिए संपर्क में है। लेकिन ईरान ने साफ कर दिया है कि अपमान और धमकियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं होगी।यह विवाद अब केवल शब्दों तक सीमित नहीं है—यह एक बार फिर दुनिया की दो बड़ी ताकतों को आमने-सामने ला सकता है।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2125)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (498)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (194)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (380)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..