Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND VS NZ Test Match: 138 पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, कॉनवे 76 रन बनाकर आउट, अश्विन को तीसरी सफलता

IND VS NZ Test Match: 138 पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, कॉनवे 76 रन बनाकर आउट, अश्विन को तीसरी सफलता

IND VS NZ Test Match: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड (NZ) ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। दूसरे सेशन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड को 138 के ्सकोर पर तीसरा झटका लगा। अश्विन कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने तीसरी सफलता हासिल की। अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कॉनवे 141 गेंद में 11 चौके की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं।

पुणे के इस स्टेडियम में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 8 विकेट से हराया था।

भारत टीम बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच (Test Match) की पहली पारी में केवल 46 रन पर आउट हो गयी थी। लेकिन दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाने के बावजूद उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब आज से शुरू हो रहे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास गलती का कोई मौका नहीं है। अगर चाल सोच-समझकर चलनी है। हर दांव सटीक लगाना है। इन चार गलतियों को तो बिलकुल नहीं दोहराना होगा।

यहां एमसीए (MCA) स्टेडियम की पिच को भारत बहुत पसंद आती है। इस पर घास नहीं है और इसे काली मिट्टी से तैयार किया गया जिस से बॉल टर्निंग होती है तथा तेज गेंदबाजों को बेंगलुरु जैसी उछाल नहीं मिलेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?