Dark Mode
  • day 00 month 0000
India-US Trade: ट्रंप का टैरिफ 50% से घटकर 10-15% होने की उम्मीद, कब मिलेगी खुशखबरी?

India-US Trade: ट्रंप का टैरिफ 50% से घटकर 10-15% होने की उम्मीद, कब मिलेगी खुशखबरी?

भारत पर अमेरिकी टैरिफ घटने की उम्मीद

भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं से जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ 25% से घटाकर 10 से 15% किया जा सकता है। यह कदम भारत के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि अभी करीब 55% निर्यात अमेरिकी हाई टैरिफ के दायरे में आता है। कपड़ा, रसायन, समुद्री भोजन, जेम्स एंड ज्वेलरी और मशीनरी जैसे सेक्टर इस वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अगर यह राहत मिलती है तो भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और अमेरिका में भारतीय प्रोडक्ट्स की मांग दोबारा तेजी से बढ़ सकती है। इस India US Trade Deal से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे और लंबे समय से जारी तनाव भी कम होगा। अगस्त में भारत का अमेरिकी निर्यात 6.87 अरब डॉलर पर आ गया था, जो 10 महीने का सबसे निचला स्तर था। ऐसे में इस राहत से न सिर्फ निर्यात बढ़ेगा बल्कि भारत को फिर से अपना सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट मजबूत करने का मौका मिलेगा।

 

अमेरिकी टैरिफ 50% से 15% और ट्रंप का रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने भारत पर अमेरिकी टैरिफ इसलिए लगाया था ताकि रूस पर दबाव बनाया जा सके और यूक्रेन युद्ध रोका जा सके। लेकिन अब उनका रुख बदलता दिख रहा है और संकेत मिले हैं कि अमेरिकी टैरिफ 50% से 15% तक घट सकता है। ट्रंप ने साफ किया कि वह भारत और पीएम मोदी के बहुत करीब हैं और रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक रूप से अच्छे हैं। अगर वास्तव में ट्रंप टैरिफ में कटौती होती है तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दोगुनी खुशखबरी होगी। एक तरफ अतिरिक्त पेनल्टी टैरिफ हटेगा और दूसरी तरफ रेसिप्रोकल टैरिफ भी घटेगा, जिससे भारत का अमेरिका को निर्यात और तेज़ी से बढ़ेगा। यह India US Trade Deal आने वाले 8 से 10 हफ्तों में अंतिम रूप ले सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप टैरिफ में कटौती भारत के लिए नए अवसर खोलेगी और वैश्विक स्तर पर उसकी आर्थिक ताकत को और मजबूत करेगी।

 

Read Also: Top 10 Female IAS Officers of India: Inspiring Stories of Lady IAS Officers

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?