
Aaj ka Rashifal, 28 January 2025 : इन राशि के जातकों पर बना रहेगा मंगल का प्रकोप, जानें कैसा रहेगा आज का दिन
-
Renuka
- January 28, 2025
Aaj ka Rashifal, 28 January 2025 : आज 28 जनवरी 2025, मंगलवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने कामों को प्राथमिकता देने वाला रहेगा, जिससे आपके काम आसानी से पूरे होंगे। साथ ही आप अपने घर में नए वाहन का आगमन होगा, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आप निर्णय लेने में जल्दबाजी के बजाय शांत रहकर फैसला लें। वहीं प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है, आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। साथ ही आप अपने कामों को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। यदि आपको कुछ समस्याएं लबे समय से घेरे हुए थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, इसी के साथ जीवन साथी के साथ आप अपने रिश्ते को पूरी सच्चाई से निभाएं। आपको कार्य क्षेत्र में पूरी मेहनत व ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होगी, नौकरी में भी प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। वहीं संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कठिनाइयों भरा रहने वाला है, आप इधर-उधर खाली समय व्यतीत ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेगी। वहीं जो युवा रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सोच सूचना सुनने को मिल सकती है। आज दान पुण्य के कार्यों मे आपकी काफी रुचि रहेगी, आपको रूपए पैसे से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन इन्कम को बढ़ाने वाला रहेगा, बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, तो वह उनके लिए अच्छी रहेगी। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रहेगा। आपको अपनी सेहत को पौष्टिक बनाए रखना होगा, आपके खर्चों मे वृद्धि होने से टेंशन बनी रहेगी। इसी के साथ आप अपने कामो में कोई बदलाव न करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। वहीं विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में यदि कछ समस्याओं को महसूस कर रहे थे, तो वह भी दूर होगी।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी कुछ नया करने की इच्छा प्रबल रहेगी और आप अपने कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बना कर रखना बेहतर रहेगा। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है, संतान के किसी काम को लेकर कहीं बाहर जा सकते है।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपनें बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने के लिए रहेगा। आपको अत्यधिक मात्रा में धन हाथ लगने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी, परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटाने की भी आवश्यकता है और धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। वहीं आप अपने शारीरिक कष्टों को नजर अंदाज न करें।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कामों को योजना बनाकर करने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपकी कुछ नया करने की आदत बनी रहेगी। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठ कर दूर करेंगे, घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा और आपको तेज गति के वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र आपके आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, कामों में वृद्धि होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों मे आपको भाग लेने का मौका मिलेगा, आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में आप अपने अनुभवों का लाभ भी उठाएंगे। वहीं जीवनसाथी के साथ मेलजोल अच्छा रहेगा। आपको अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। कार्य क्षेत्र मे आपको कोई ज़िम्मेदारी भरा काम मिल सकता है।
मीन (Pisces)
आज मीन राशि के जातक अपने कार्य को लेकर बेहतर प्रयास करेंगे, उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा और राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, यदि आप कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहे, तो उससे आपके काम लटक सकते है। परिवार में सदस्यों में खटपट होने की संभावना है, आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..