Dark Mode
  • day 00 month 0000
Home Minister Amit Shah : पीओके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Home Minister Amit Shah : पीओके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

Home Minister Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक बुक की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आर्टिकल 370 से लेकर भारत में आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी ये जता दिया कि उनकी सरकार जनसंघ के बड़े लक्ष्यों में से एक पीओके को फिर से भारत में शामिल करवा लेगी।

 

अंग्रेजों के समय लिखे इतिहास में भारत की व्याख्या गलत- अमित शाह

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय लिखे गए इतिहास में भारत की व्याख्या ही गलत थी। पूरी दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जो संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस देश की व्याख्या वो नहीं कर सकते जो जिओ पॉलिटिकल नजरिए से देश को देखते हैं। भारत को समझने के लिए देश को जोड़ने वाले तत्वों को समझना होगा। देश में जो कला, वाणिज्य और संस्कृति कश्मीर में थी, वही धीरे-धीरे पूरे भारत में फैली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा।

 

अमित शाह बोले- कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कम हुई आतंकी घटनाएं

गृह मंत्री ने इस संबंध में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 और धारा 35 ए को खत्म करने का काम किया। इसी 370 ने कश्मीर में आतंकवाद और अलगावाद के हालात पैदा किए, लेकिन धारा 370 हटने के बाद यहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है क्योंकि ये आर्टिकल खत्म करने से घाटी में आतंकवादियों का इकोसिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह की खास रणनीति, एक तीर से 3 निशाने साध सकती है भाजपा

धारा 370 से घाटी के युवाओं के मन में पनपे अलगाववाद के बीज- शाह

शाह ने आगे कहा कि कई बार लोग मुझसे पूछते हैं कि धारा 370 और आतंकवाद का क्या रिश्ता है ? उन लोगों को शायद मालूम नहीं है कि धारा 370 ने ही घाटी के युवाओं के मन में अलगाववाद का बीज बोने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी देश के कई हिस्सों में है, फिर देश के किसी हिस्से में क्यों आतंकवाद नहीं आया। फिर एक दलील देते हैं कि पाकिस्तान सटा हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात, राजस्थान और पंजाब की सीमाएं भी पाकिस्तान से लगती हैं, फिर सिर्फ कश्मीर में ही आतंकी घटनाएं ज्यादा क्यों?

 

फिर किया पीओके का जिक्र, लेकिन सीधे तौर पर नहीं लिया नाम

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने PoK का नाम लिए बिना कहा कि कश्मीर में इन दिनों विकास ही विकास देखने को मिल रहा है और मुझे इस बात की खुशी है। मेरा विश्वास है कि हमने जो कुछ भी गंवाया है उसे जल्द से जल्द से वापस पा लेंगे, ये मुझे पूरा विश्वास है। न केवल भौतिक विकास बल्कि हम कश्मीर की सांस्कृतिक ऊंचाइयों को भी बहुत जल्द प्राप्त करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस आज, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

 

पीओके को भारत में शामिल करवाना भाजपा का लक्ष्य

गौरतलब है कि भाजपा और जनसंघ के नेता आज भी 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है', जैसे नारे लगाते हैं। ये सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि भाजपा शासित सरकारों के प्रमुख लक्ष्यों में पीओके को फिर से भारत में शामिल करवाना है। यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी तरह के बयान देकर अपनी पार्टी की मंशा साफ तौर पर जाहिर कर चुके हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?