Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, प्री-बजट बैठक में दिया कुमारी ने रखा राजस्थान का प्रस्ताव

आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, प्री-बजट बैठक में दिया कुमारी ने रखा राजस्थान का प्रस्ताव

जैसलमेर: 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आज यानी 21 दिसम्बर को जैसलमेर में आयोजित होगी। जीएसटी काउंसिल मिटिंग से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर एक अहम प्री-बजट बैठक की गई। इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सुझाव लिये गए। वहीं, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तथा तेलंगाना के उपमुख्यमंत्रियों ने भी चर्चा में भाग लिया। वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी इसमें हिस्सा लिया। दिया कुमारी ने बैठक में राजस्थान का प्रस्ताव और मांगे रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्री-बजट बैठक में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस राशि से राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करवाया जाएगा।
बैठक के दौरान खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर ध्यान दिया गया। निर्मला सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया कि इन क्षेत्रों में सुधार से गांवों और छोटे शहरों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है। सीतारमण ने कहा कि प्री-बजट बातचीत से यह सुनिश्चित होगा कि आगामी बजट देश की आर्थिक वृद्धि और समावेशी विकास को बढ़ावा दे।

 

दिया कुमारी ने बैठक में रखा प्रस्ताव
प्री बजट बैठक के बारे में बात करते हुए दिया कुमारी ने मीडिया से कहा कि इस प्री बजट बैठक में टूरिज्म को लेकर करीब 150 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस राशि से राजस्थान के विभिन्न प्रर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में केंद्र सरकार की ओर से जितना सहयो मिल। सके इसको लेक हमनें प्रस्ताव दिए हैं. दिया कुमारी ने कहा उम्मीद है कि सभी के प्रस्ताव और सुझावों को आने वाले बजट में शामिल किया जाएगा।

 

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर
दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार बहुत गंभीर है। गत दिनों राइजिंग राजस्थान की समिट में प्रधानमंत्री ने भी कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान में बहुत संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि अधिक से अधिक पर्यटक राजस्थान आएं। यहां नए पर्यटन स्थलों का विकास हो, कनेक्टिविटी बढ़े और सुविधाओं का विस्तार किया जाए। दिया कुमारी ने जयपुर में शुक्रवार तडक़े हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है, उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तत्परता से स्थिति को संभाला है।

 

राहुल गांधी व कांग्रेस पर हमला
दिया कुमारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, वे और उनकी पार्टी सिर्फ नाटक कर रहे हैं। अब मारपीट भी करने लगे हैं। प्रदेश और देश की जनता ने उन्हें पहले ही जवाब दे दिया है, अब किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सिविल एयरपोर्ट पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी सहित भाजपा नेताओं ने उनका अभिनन्दन किया। उपमुख्यमंत्री के सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की। उपमुख्यमंत्री का होटल पहुंचने पर वित्त सचिव (राजस्व) डॉ. रवि कुमार सुरपुर, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?