Dark Mode
  • day 00 month 0000
Diwali 2024: दिवाली पर सोना हुआ सस्ता, खरीदने का सुनहरा अवसर

Diwali 2024: दिवाली पर सोना हुआ सस्ता, खरीदने का सुनहरा अवसर

New Delhi 

त्योहारों के मौसम में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। दिवाली और धनतेरस में खास तौर पर सोने-चांदी की खरीद होती है। यही कारण है कि इस सीजन में सोने चांदी की कीमतों काफी इजाफा होता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। जी हां, सोने-चांदी खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि अब सोना सस्ता हो गया है। बीते कुछ दिनों से सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने का भाव बीते चार दिनों में 1500 रुपये गिर गया है। खरीदारों के लिए यह सुनहरा मौका है।

सोने का गिरा भाव
गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 74830 रुपये पर थी। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 350 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार सोने में मामूली तेजी के साथ सोना 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत 300 रुपये मजबूत होकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। एक दिन पहले चांदी 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 350 रुपये घटकर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आठ अक्टूबर से पिछले तीन सत्रों में सोने में 1,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।


क्यों गिर रहा है सोना
व्यापारियों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग को बताया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 211 रुपये या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,145 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 313 रुपये या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 89,185 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?