Dark Mode
  • day 00 month 0000
सरकार से अलग होते ही बदले Elon Musk के तेवर, ट्रंप  के टैक्स बिल को बताया 'शर्मनाक'

सरकार से अलग होते ही बदले Elon Musk के तेवर, ट्रंप के टैक्स बिल को बताया 'शर्मनाक'

अमेरिकी राजनीति (US politics) में एक बड़ा मोड़ उस वक्त देखने को मिला जब मशहूर टेक उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा समर्थित टैक्स और खर्च बिल की कड़ी आलोचना की। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने इस बिल को 'घिनौना और शर्मनाक' करार दिया। यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने इसे 'शानदार बिल' बताया और सीनेट से इसे पारित करने की अपील की।

 

एलन मस्क ने लिखा, "माफ कीजिए, लेकिन अब यह सहन नहीं होता। यह बिल अपमानजनक है। जो लोग इसके पक्ष में वोट कर रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। आप जानते हैं कि आपने गलत किया है और आप यह बात अच्छे से जानते हैं।"

 

 

मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उन्होंने हाल ही में सरकार में 129 दिन बिताने के बाद "Department of Government Efficiency" (DOGE) से इस्तीफा दिया। 31 मई को उनका कार्यकाल खत्म हुआ और उसके तुरंत बाद यह ट्रंप प्रशासन (Donald Trump) से उनकी पहली सार्वजनिक असहमति बन गई।

 

व्हाइट हाउस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एलन मस्क (Elon Musk) की आलोचना राजनीति से प्रेरित (US politics – अमेरिकी राजनीति) और बेबुनियाद है। प्रवक्ता ने कहा कि यह बिल आम जनता की ज़रूरतों जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ और डिफेंस पर केंद्रित है, और एक अमीर कारोबारी द्वारा इसे 'घृणित' कहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?