
कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ में शिक्षण संस्थान बंद, जानिए डीएम का आदेश
-
Renuka
- July 16, 2025
Meerut School Closed : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को ध्यान में रखते हुए मेरठ जिला प्रशासन (Meerut District Administration) ने एक अहम और बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं हर साल सावन (Sawan) के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान मेरठ जनपद (Meerut district) कांवड़ियों के मुख्य मार्गों में आता है, जहां यातायात और सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौतियाँ खड़ी हो जाती हैं। जिसको लेकर मेरठ जिला प्रशासन (Meerut District Administration) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार- मेरठ जिलाधिकारी वी. के. सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि- जिले (Meerut School Closed) के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय, मदरसे, डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक कार्य 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसी के साथ मेरठ जिला प्रशासन (Meerut District Administration) ने ये भी कहा है कि- यदि इस अवधि में कोई भी शिक्षण संस्थान खोला गया या फिर खुला पाया गया ,तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।इसी क्रम में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान मेरठ जिला प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैफिक कंट्रोल और आपात सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे है । साथ ही प्रशासन के कई अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे है। वहीं बताया जा रहा है कि 23 जुलाई को मुख्य पर्व शिवरात्रि (Shivratri 2025) है, जब जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और भीड़ अपने चरम पर होगी। ऐसे में मेरठ जिला प्रशासन (Meerut District Administration) का यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद सराहनीय माना जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारियो के साथ मवाना गंगनहर पटरी व गढ रोड कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।@ChiefSecyUP @CMOfficeUP pic.twitter.com/4wyWSmIjFR
— DM Meerut (@DmMeerut) July 14, 2025
वहीं मेरठ जिला प्रशासन (Meerut District Administration) के इस निर्णय को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि- कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान जाम की स्थिति से बच्चों को बचाना जरूरी था । साथ ही मेरठ जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के महत्व को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाया गया है, वो सराहनीय है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1746)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (284)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (728)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (536)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (191)
- दिल्ली (217)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (321)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..