
winter session : स्कूलों के शीतकाल टाइम को लेकर शिक्षा विभाग का निर्णय, दो पारियों में होगा संचालन
-
Renuka
- November 30, 2024
Education Department : सरकारी और निजी स्कूलों के सर्दियों में टाइम को लेकर शिक्षा विभाग ने अपना निर्णय सुनाया है। जिसमें इस वर्ष शीतकाल में सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन दो अलग-अलग पारियों में किया जाएगा। ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सकें ।
स्कूलों का सर्दियों में टाइम
बता दें कि शिक्षा विभाग ने सर्दी से बचाव के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया है, ताकि छात्रों को ठंड से राहत मिल सके। हालांकि, निजी स्कूल इस कैलेंडर की अवहेलना कर रहे हैं और अपनी मर्जी से समय निर्धारित कर रहे हैं, जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दी में ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाते हैं, जो चिंता का विषय है। इस पर ध्यान देते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे शिविरा पंचांग के अनुसार ही अपने संचालन का समय निर्धारित करें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी स्कूल ने इस आदेश की अवहेलना की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या रहेगा टाइम
सरकारी और निजी स्कूलों के सर्दियों का टाइम दो पारियों में निर्धारित किया गया है। जिसमें पहली पारी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने सर्दियों में पड़ने वाली ठंड का अनुमान लगाते हुए और साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षा निदेशक ने दी जानकारी
बता दें कि शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि- शीतकाल में सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी गैर-सरकारी स्कूल वर्तमान में शैक्षिक कैलेंडर का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं और सर्दी बढ़ने के बावजूद स्कूलों का संचालन पुराने समय के अनुसार किया जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, सभी गैर-सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों का संचालन पंचांग के अनुसार करें। यदि इस आदेश का उल्लंघन किया गया, तो स्कूल की मान्यता और क्रमोन्नति को रद्द किया जा सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..