Dark Mode
  • day 00 month 0000
CBSE Dummy School : CBSE का बड़ा फैसला, 21 स्कूलों की मान्‍यता की रद्द, जानें  स्कूलों की लिस्ट

CBSE Dummy School : CBSE का बड़ा फैसला, 21 स्कूलों की मान्‍यता की रद्द, जानें स्कूलों की लिस्ट

CBSE Dummy School : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी स्कूलों (dummy schools) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) की 21 स्कूलों की मान्‍यता रद्द कर दी है।वहीं जानकारी के मुताबिक छह स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी (senior secondary) से सेकेंडरी स्तर (secondary level) में डाउनग्रेड कर दिया गया है। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार- यह निर्णय सितंबर में राजस्थान और दिल्ली में किए गए औचक निरीक्षण (surprise inspection) के बाद लिया गया, जिसमें कई गंभीर खामियां सामने आईं।

 

CBSE ने लिया बड़ा निर्णय
जानकारी के अनुसार- सितंबर महीने में निरीक्षण (inspection) किया गया था। वहीं स्कूलों से प्राप्त जवाबों की सीबीएसई ने गहनता (intensity) से जांच की, लेकिन बोर्ड इन उत्तरों से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सितंबर माह में सीबीएसई ने दिल्ली (Delhi) और राजस्थान (Rajasthan) के 27 स्कूलों को छात्रों के एडमिशन और उपस्थिति में गड़बड़ियों के कारण नोटिस जारी किया था। इनमें से पांच स्कूल राजस्थान में (दो सीकर और तीन कोटा में स्थित) और 22 स्कूल दिल्ली के ईस्ट और वेस्ट रीजन में थे। सीबीएसई के सचिव (CBSE Secretary) हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) ने इन स्कूलों को नोटिस भेजा था। बोर्ड का कहना था कि- वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी संस्थानों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अपनी निगरानी जारी रखेगा। वहीं अब सीबीएसई ने इन 21 स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है।


हिमांशु गुप्ता ने दी जानकारी
सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) ने बताया कि- निरीक्षण के दौरान पाई गई गड़बड़ियों के आधार पर औचक निरीक्षण समितियों ने संबंधित स्कूलों को एक विस्तृत रिपोर्ट दी थी। उन्होंने कहा- स्कूलों द्वारा भेजे गए जवाबों की बोर्ड ने गहराई से समीक्षा की। निरीक्षण के बाद और वीडियोग्राफिक प्रमाणों के आधार पर 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी गई। साथ ही बताया कि- डमी या गैर-उपस्थित (non-attendant) छात्रों को एडमिशन देने की प्रथा शिक्षा के मूल उद्देश्यों के खिलाफ है। क्योंकि इससे छात्रों के वास्तविक विकास में रुकावट आती है। इस मामले में हम डमी स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही हम सभी संबद्ध संस्थानों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे डमी एडमिशन या अत्यधिक छात्रों को भर्ती करने के प्रलोभन से बचें ।

21 स्कूलों की मान्यता रद्द

 

CBSE Dummy School : CBSE का बड़ा फैसला, 21 स्कूलों की मान्‍यता की रद्द, जानें  स्कूलों की लिस्ट

1. खेमा देवी पब्लिक स्कूल, नरेला 2. द विवेकानंद स्कूल, नरेला 3. संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, अलीपुर 4. पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, सुलतानपुरी रोड 5. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, खंजवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली 6. राहुल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन 7. भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, चंद्र विहार, पश्चिम दिल्ली 8. यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, नांगलोई 9. एसजीएन प​ब्लिक स्कूल, नांगलोई 10. एमडी मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल, नांगलोई 11. आरडी इंटरनेशनल स्कूल, बपरोला 12. हीरालाल पब्लिक स्कूल, मदनपुर 13. बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मुंगेशपुर 14. हंसराज मॉडल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21 15. केआरडी इंटरनेशनल स्कूल, धंसा रोड 16. एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुंडका 17. विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर 18. प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय , सीकर 19. शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा 20. एलबीएस प​ब्लिक स्कूल, कोटा 21. लॉर्ड बुद्धा प​ब्लिक स्कूल, कोटा

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?