Dark Mode
  • day 00 month 0000
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता से भूकंप के झटके, कई देशों में सुनामी का अलर्ट

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता से भूकंप के झटके, कई देशों में सुनामी का अलर्ट

रूस (Russia) के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में स्थित कामचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) के तट पर बुधवार यानी आज 8.8 तीव्रता से भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए, जिसने पूरे प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि यह भूकंप (Earthquake) इतना शक्तिशाली था कि इसके तुरंत बाद जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया। इस अलर्ट ने कई देशों को हाई अलर्ट पर ला दिया है और तटीय इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

USGS के अनुसार भूकंप की तीव्रता


यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार- यह भूकंप (Earthquake) स्थानीय समयानुसार सुबह रिकॉर्ड किया गया और यह 1952 के बाद रूस के इस क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) माना जा रहा है। वहीं प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार- भूकंप (Earthquake) की तीव्रता पहले 8.8 मापी गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 8.7 बताया गया। इसके केंद्र की गहराई समुद्र की सतह से लगभग 50 किलोमीटर नीचे थी, जिससे सुनामी उत्पन्न होने की संभावना अधिक हो गई।

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) के बाद कामचटका के तटीय क्षेत्रों में दिनभर 5.4 से 6.9 तीव्रता के कम से कम छह झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) या आफ्टरशॉक्स, मुख्य भूकंप से कम शक्तिशाली थे, लेकिन लोगों में डर बना रहा। बता दें कि प्रशांत सुनामी चेतावनी (Pacific Tsunami Warning) केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि- रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर से ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो समुद्र तटों के आस-पास के इलाकों में तबाही ला सकती हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की सुनामी चेतावनी

 

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता से भूकंप के झटके, कई देशों में सुनामी का अलर्ट

इस आपात स्थिति को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर कहा- "प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में आए इस भीषण भूकंप के कारण, हवाई, अलास्का और अमेरिका के पूरे प्रशांत सुनामी चेतावनी (Pacific Tsunami Warning) जारी की गई है। जापान भी खतरे में है। सभी नागरिक सतर्क रहें, मजबूत रहें और सुरक्षित स्थान पर जाएं।"

वहीं हवाई की राजधानी होनोलूलू में सायरन बजाए गए, और लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की गई। इसी के साथ चिली, सोलोमन द्वीप समूह, जापान, और न्यूज़ीलैंड में भी 1 से 3 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है। न्यूजीलैंड की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने "असामान्य और तेज धाराओं" की संभावना जताई है, हालांकि फिलहाल वहां निकासी की आवश्यकता नहीं बताई गई है।

नागरिकों से की सावधान रहने की अपील

एक भूकंपीय एजेंसी ने भी अपने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा है कि- प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से सटे तटीय इलाकों में रहने वाले लोग समुद्र तटों से दूर रहें। यहां एक मीटर से कम ऊंची लहरों की आशंका है, जो भी स्थानीय स्तर पर खतरनाक साबित हो सकती हैं। वहीं, गुआम और अलास्का के कुछ हिस्सों में भी सुनामी वॉच लागू किया गया है। इन क्षेत्रों में तटीय समुदायों को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों से कहा गया है कि वे आपातकालीन निर्देशों का पालन करें।

प्रशांत सुनामी चेतावनी (Pacific Tsunami Warning) केंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और देशों की आपदा एजेंसियों को हर पल की अपडेट दे रहा है। कई देशों ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे शांत रहें, सतर्क रहें और समुद्र तटों से दूर रहें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Frequently Asked Questions

Q1. रूस के कामचटका में आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी?
Ans.
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

Q2. किन-किन देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है?
Ans.
चिली, सोलोमन द्वीप समूह, जापान, अमेरिका, न्यूजीलैंड में अलर्ट जारी किया गया है।

Q3. कामचटका प्रायद्वीप में भूकंप का केंद्र कहां था?
Ans.
भूकंप का केंद्र रूस के सुदूर पूर्वी इलाके के एक बड़े शहर पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से करीब 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अवाचा खाड़ी के पास ।


Q4. क्या भारत में भी इस भूकंप या सुनामी का असर होगा?
Ans.
भारत और हिंद महासागर को इस भूकंप से कोई खतरा नहीं है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?