Dark Mode
  • day 00 month 0000
US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ शेयर बाजार पर असर

US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ शेयर बाजार पर असर

 US Election Results: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे (US Election Results) जारी किए जा रहे हैं और इसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत दर्ज की हैं. इन नतीजों के असर से न केवल ग्लोबल मार्केट, बल्कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) भी झूम रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkey Global) ने ट्रंप की जीत से शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर की उम्मीद जताई है.


शेयर बाजार में दिख सकती है रैली

शेयर बाजार के अनुमान अगर रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को जीत जाते हैं, तो फिर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कुछ दिनों के लिए एक रैली देखने को मिल सकती है. अगर ऐसा होता है कि बीते कुछ दिनों में बाजार की गिरावट से नुकसान उठाने वाले भारतीय निवेशकों को फायदा हो सकता है.

एक मिडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत का मतलब है, जो बाइडेन प्रशासन की नीतियों की निरंतरता बनी रहना. जबकि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत से से शॉर्ट टर्म में शेयर बाजारों की धारणा में सुधार देखने को मिल सकता है.

 

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप कड़ी टक्कर

रिपोर्ट्स में माने तो कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों में कांटे की टक्कर चल रही थी. काफी देर तक बड़े अंतर से पीछे चल रहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने आखिरी मोमेंट में चौंकाया है और 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल किए हैं, तो वहीं ट्रंप को 277 ईलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं. बता में डोनाल्ड ट्रंप जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत थी पर उन्होंने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल किये है तथा वे US के अगले प्रेसिडेंट होंगे तथा कुछ ही समय में जनता को संबोधन करेंगे

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?