Dark Mode
  • day 00 month 0000
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

हाई टैरिफ पॉलिसी पर अपनी स्थिति को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना और खूब तारीफ की। 

Washington: शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बनाते हुए भारत पर लगने वाले टैरिफ पर बात की। लेकिन ट्रंप ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की भी तारीफ कर डाली।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और अमेरिका उन देशों पर टैरिफ (tariffs) लगाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है, क्योंकि ट्रंप ने इसे अनुचित व्यापार प्रथाओं के रूप में बताया है।

 

ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में क्या कहा? (What did Trump say in praise of Narendra Modi)

 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगी। ट्रंप ने भारत की हाई टैरिफ (tariffs) पॉलिसी पर अपनी स्थिति को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सराहना और खूब तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी बहुत ही स्मार्ट इंसान हैं, और मेरे अच्छे दोस्त हैं"। साथ ही ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को एक महान प्रधानमंत्री बताया। हालांकि, उनकी अमेरिका प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है।

 

पीएम मोदी को बताया बहुत स्मार्ट (PM Modi described as very smart)


डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) हाल ही में अमेरिका आए थे। हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। पीएम मोदी बहुत चालाक आदमी हैं और वास्तव में मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छी बातचीत होगी।

 

ट्रंप ने किया है 2 अप्रैल से टैरिफ का ऐलान(Trump has announced tariffs from April 2)

 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि मेरे भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन भारत के साथ मेरा एकमात्र मुद्दा यह है कि भारत दुनिया के सबसे हाई टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। और मुझे भरोसा है कि वे शायद अपने टैरिफ को काफी हद तक कम करेंगे। लेकिन 2 अप्रैल को, हम भारत पर वही टैरिफ (tariffs) लगाएंगे जो अमेरिका पर लगाते हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के एक दिन बाद आया है। 2 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ का असर अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे वाहनों पर पड़ेगा, जिसमें विदेशों में असेंबल किए गए अमेरिकी ब्रांड भी शामिल हैं।

 

भारत का F-35 स्टील्थ फाइटर्स (India's F-35 stealth fighters)


फरवरी से, भारत ने अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे टैरिफ को लेकर आपस में तनाव को कम किया जा सके। नई दिल्ली ने अमेरिकी ऊर्जा खरीद को 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का वादा किया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि भारत जल्द ही F-35 स्टील्थ फाइटर्स खरीद सकता है और बातचीत के बाद वॉशिंगटन अब तेल, गैस और सैन्य उपकरणों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन सकता है।

 

टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत (Talk between the two countries over tariffs)


दोनों देशों ने 2 अप्रैल की समयसीमा के नज़दीक आते ही एक प्रारंभिक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और टैरिफ (tariffs) पर अपने गतिरोध को हल करने की दिशा में बातचीत शुरू कर दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सौदे के पहले चरण में 23 बिलियन डॉलर के आयात पर टैरिफ (tariffs) में कटौती की पेशकश की है। साथ ही बादाम और क्रैनबेरी जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों पर रियायतें भी दी हैं।

 

पीएम मोदी का वाशिंगटन डीसी का दौरा (PM Modi's visit to Washington DC)

 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी। यह यात्रा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पहली यात्रा थी।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ की बात करते हुए फरवरी में कहा था कि हम जल्द ही भारत पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। भारत हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं। कोई भी कंपनी या देश, चीन हो या भारत, जो भी शुल्क लेता है, हम निष्पक्ष होना चाहते हैं, इसलिए पारस्परिक शुल्क लगाना चाहते हैं।

ट्रंप ने लगातार भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने भारत को टैरिफ किंग कहा है और इसके आयात शुल्क को बहुत अनुचित बताया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?