Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिवाली 2025: बच्चों के साथ पटाखे जलाते समय रखें ये सावधानियां, ज़रा सी लापरवाही बन सकती है खतरा

दिवाली 2025: बच्चों के साथ पटाखे जलाते समय रखें ये सावधानियां, ज़रा सी लापरवाही बन सकती है खतरा

हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व हर साल बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार की रौनक सबसे ज़्यादा बच्चों के चेहरों पर झलकती है। घर के नन्हे सदस्य कई दिन पहले से ही पटाखों और सजावट में मग्न हो जाते हैं। हालांकि, इस उत्सव की चमक और खुशी को बरकरार रखने के लिए माता-पिता की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

 

हर साल दिवाली के आसपास पटाखों से जुड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती हैं, जो यह याद दिलाती हैं कि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। इस साल भी दिवाली से पहले ही पटाखों की आवाज़ें गूंजने लगी हैं, और बच्चों की मस्ती अपने चरम पर है। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि पेरेंट्स न सिर्फ बच्चों की खुशी में शामिल हों, बल्कि उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

 

आइए जानें कि दिवाली 2025 पटाखे जलाते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि यह त्योहार बच्चों के लिए यादगार भी बने और सुरक्षित भी।

 

दिवाली 2025 सुरक्षा उपाय

 

  • बड़ों की निगरानी में ही पटाखे जलाएं बच्चों को कभी अकेले पटाखे जलाने न दें। हमेशा किसी वयस्क की देखरेख में ही आतिशबाज़ी करें।
  • सुरक्षित स्थान का चयन करें खुले मैदान या छत पर पटाखे जलाएं, जहाँ आसपास ज्वलनशील वस्तुएं न हों। घर के अंदर या संकरी गलियों में पटाखे जलाना खतरनाक हो सकता है।
  • सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें बच्चों को कॉटन के कपड़े पहनाएं और आँखों की सुरक्षा के लिए चश्मा दें। साथ ही, पानी की बाल्टी या रेत पास रखें।
  • कम आवाज़ वाले और पर्यावरण-अनुकूल पटाखों का चयन करें ज़्यादा शोर वाले पटाखों से बच्चों को डर लग सकता है और वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। इको-फ्रेंडली विकल्प चुनें।
  • पटाखों को संभालने का सही तरीका सिखाएं बच्चों को समझाएं कि जलते हुए पटाखों के पास न जाएं, और कभी भी फटे हुए या अधजले पटाखों को दोबारा न जलाएं।


पटाखों से जल जाएं तो क्या करें


पटाखों से अगर त्वचा जल जाए और उसे ट्रीट ना किया जाए तो स्किन बुरी तरह डैमेज हो सकती है। पटाखों से स्किन डायरेक्ट कोंटेक्ट में आती है तो इससे छाले पड़ सकते हैं और स्किन उतरने की दिक्कत होती है। वहीं, पटाखों से निकलने वाला धुआं स्किन को सुजा सकता है। इस सूजन से स्किन लाल नजर आती है, इरिटेशन होती है और दर्द महसूस होने लगता है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर पटाखों से जली त्वचा को ट्रीट किया जा सकता है।

 

  • पटाखों से त्वचा जल जाए तो एंटीसेप्टिक क्रीम या एंटीबैक्टीरियल क्रीम का इस्तेमाल करें।
  • अगर आंखों में धुएं के कारण इरिटेशन या जलन होने लगे तो साफ पानी से आंखों को धोएं।
  • कई लोग घर पर बना घी या फिर शहद भी आंखों पर लगा लेते हैं। डॉक्टर का कहना है कि आंखों पर घी या शहद बिल्कुल ना लगाएं।
  • एंटी-एलर्जिक ल्यूब्रिकेंट आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें।
  • पटाखे जलाते हुए आंखों को ढकने के लिए प्रोटेक्टिव ग्लासेस का इस्तेमाल करें।
  • पटाखे जलाते समय सिंथेटिक कपड़े पहनने से परहेज करें। अगर कपड़ों पर आग लग जाती है तो हाथों से आग बुझाने की कोशिश ना करें।

 

पटाखों को जलाते समय रखें विशेष बातों का ख्याल

 

  • बच्चों को अकेला ना छोड़े पेरेंट्स हमेशा इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चे पटाखे किसी बड़े की देखरख में ही जलाएं। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके या कोई दुर्घटना होने पर तुरंत सही कदम उठाया जा सके।
  • बच्चों को सिखाएं कि पटाखे जलाने के तुरंत बाद अपने कदम पीछे कर लें। अनार, रॉकेट या फुलझड़ी जैसे पटाखों को जलाते समय कम से कम 5-10 फीट की दूरी बनाकर रखें।
  • बच्चों को ढीले-ढाले या नायलॉन जैसे जलने वाले कपड़े न पहनाएं। कॉटन के फिट कपड़े, लंबी बांह की शर्ट और बंद जूते पहनाएं ताकि पटाखों की चिंगारी से सुरक्षा मिले।
  • पटाखे हमेशा खुले और सपाट स्थान जैसे आंगन या पार्क में ही जलाएं। पेड़, बिजली के तारों, या ज्वलनशील चीजों (जैसे पेट्रोल, गैस सिलेंडर) के पास पटाखे न जलाएं।

 

 दिवाली 2025 सुरक्षा उपाय: जरुरी सावधानी

 

पटाखे जलाते समय पास में ही फर्स्ट-एड किट रखें, जिसमें बर्न क्रीम, पट्टियां जैसी चीजें मौजूद हो। ठंडे पानी से भरी बाल्टी भी पास में ही रखें। अगर कभी किसी बच्चे को पटाखे की वजह से हाथ-पैर में हल्की जलन महसूस हो, तो तुरंत प्रभावित जगह को ठंडे पानी से 10-15 मिनट तक धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?