Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख-गौरी खान को भेजा समन,समीर वानखेड़े ने मांगा ₹2 करोड़ हर्जाना

दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख-गौरी खान को भेजा समन,समीर वानखेड़े ने मांगा ₹2 करोड़ हर्जाना

दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने बुधवार को मानहानि केस में समन जारी करते हुए नेटफ्लिक्स और शो ‘The Ba**ds Of Bollywood’ से जुड़े अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा है। यह केस समीर वानखेड़े द्वारा दायर किया गया है, जिन्होंने कोर्ट से ₹2 करोड़ का हर्जाना मांगा है। उनका आरोप है कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया किरदार उनसे मिलता-जुलता है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है और अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।

 

जानकारी के मुताबिक पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का कहना है कि 18 सितंबर को रिलीज हुई ‘The Bads Of Bollywood’** में एक किरदार उन्हें दर्शाने की कोशिश करता है, जो एक एनसीबी अधिकारी की भूमिका में है। इस सीन को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया और उनकी सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंची। वानखेड़े ने कहा कि शाहरुख खान, गौरी खान और उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस शो के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। इसलिए उन्होंने ₹2 करोड़ का मानहानि केस दायर किया है।

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुरुआती सुनवाई में इस मामले को गंभीर मानते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सात दिन के भीतर सभी अपना जवाब दाखिल करें। समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि “किसी की क्रिएटिविटी की आड़ में किसी की इमेज से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।” उन्होंने कहा कि भले ही शो में उनका नाम नहीं लिया गया हो, लेकिन हर दर्शक समझ सकता है कि यह किरदार उन्हीं पर आधारित है।

 

शाहरुख खान, गौरी खान, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इस याचिका में समीर वानखेड़े ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस शो के कंटेंट को “मानहानिकारक” घोषित किया जाए। उन्होंने ₹2 करोड़ का हर्जाना मांगा है, जिसे वह टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में जनता के विश्वास को कमजोर करने के लिए बनाई गई है।

 

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने यह भी आरोप लगाया कि यह सीरीज जानबूझकर इस तरह बनाई गई कि लोग उन्हें एक भ्रष्ट अधिकारी के रूप में देखें। उन्होंने कहा कि शो में दिखाया गया कंटेंट “अश्लील और आपत्तिजनक” है और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम का उल्लंघन करता है। एक सीन में ‘सत्यमेव जयते’ कहने के बाद एक किरदार द्वारा किए गए अश्लील इशारे को उन्होंने देश के सम्मान का अपमान बताया है।

 

शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस पर लगाए गए इन आरोपों के बाद अब मामला और गंभीर हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी प्रतिवादियों से कहा है कि वे सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखें, ताकि 30 अक्टूबर की सुनवाई में फैसला आगे बढ़ सके। अभी तक शाहरुख खान या रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

ध्यान देने योग्य है कि समीर वानखेड़े वही अधिकारी हैं जिन्होंने 2021 के क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। बाद में मई 2023 में CBI ने समीर वानखेड़े पर ₹25 करोड़ की वसूली के प्रयास का केस दर्ज किया था, जिसका उन्होंने खंडन किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। अब एक बार फिर शाहरुख खान, गौरी खान और समीर वानखेड़े के बीच यह नया विवाद सामने आया है, जिससे बॉलीवुड और कानून जगत में हलचल मच गई है।

 

इस पूरे विवाद में अब सबकी नजरें 30 अक्टूबर की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जब दिल्ली हाईकोर्ट में शाहरुख खान, गौरी खान, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और समीर वानखेड़े का आमना-सामना होगा। तब तय होगा कि ₹2 करोड़ का मानहानि केस किस दिशा में जाएगा और क्या वाकई ‘The Ba**ds Of Bollywood’ शो को मानहानिकारक घोषित किया जाएगा या नहीं।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?