Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, प्रयागराज में 15 फरवरी तक नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, प्रयागराज में 15 फरवरी तक नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल

Maha Kumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर रोज भारी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। जिसके चलते यूपी सरकार की ओर से प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 8वीं तक के स्कूल अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे और साथ ही बच्चों की पढ़ाई अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी।

 

प्रयागराज में आठवीं तक स्कूले बंद
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फरवरी महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ हुई है, प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। वहीं आदेश के मुताबिक 15 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन मोड से बच्चों को पढ़ाई करवाई जाएगी। बता दें कि महाकुंभ की भीड़ का असर प्रयागराज के नजदीकी जिलों- अयोध्या, वाराणसी और विंध्याचल तक देखा जा रहा है। वहीं इन जिलों में भी अगले कुछ दिन स्कूल बंद रहेंगे।

 

 

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, प्रयागराज में 15 फरवरी तक नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल

शिक्षक रहेंगे स्कूल में उपस्थित
वहीं इस समय अवधि में शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर), आधार सीडिंग और अन्य प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग ने यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न होने देने के उद्देश्य से लिया गया है।


महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई है। वहीं यूपी सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाई गई। सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है।

 

ये भी जानें- Mahakumbh 2025 : लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, यातायात प्रभावित, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सुरक्षा व्यवय्था के निर्देश


2 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम 6 बजे तक करीब 2 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं, सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?