
Mahakumbh 2025 : लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, यातायात प्रभावित, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सुरक्षा व्यवय्था के निर्देश
-
Renuka
- February 11, 2025
Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि आस्था के संगम में अमृत स्नान तो समाप्त हो चुके है, परन्तु श्रद्धालु महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ रहे है। ऐसे में यातायात में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर यूपी सरकार एक्टिव मोड पर है।
प्रयागराज में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर एक बार फिर से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिसके चलते पूरे प्रयागराज शहर में वाहनों का जाम लगा हुआ है, वहीं श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक पर उन्हें निर्देश दिए है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए है। इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि- श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए, साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि- कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। सड़क पर गाड़ियां ना खड़ी हों और आवागमन लगातार बना रहना चाहिए। बता दें कि यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक के रुप में अधिकारियों को दिए गए।
कई घंटे जाम में फंसकर प्रयागराज पहुंच रहे लोग
प्रयागराज से आने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है, लाखों लोग जाम में फंसे हुए हैं। साथ ही सीमावर्ती सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों में भी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। बता दें कि सड़क मार्ग की हालत ये है कि लोग 8 फरवरी से 10 फरवरी के बीच घंटों जाम में फंसकर प्रयागराज पहुंचे हैं, वहीं लोगों को 5 से 10 घंटे का जाम झेलना पड़ा है। ऐसे में जो रात में निकल रहे हैं, वो रात भर जाम में फंस रहे हैं, जो सुबह निकल रहे हैं, उन्हें भी 24 घंटे से ज्यादा तक लग जा रहा है।

कई सेक्टरों में जाम
मौनी अमावस्या के बाद भी श्रद्धालुओं लगातार प्रयागराज में स्नान के लिए उमड़ रहे है। वहीं यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कई मार्ग से हर घंटे हजारों वाहन प्रयागराज में प्रवेश कर रहे हैं और शहर अंदर एंट्री होते ही उनकी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं 4000 हेक्टेयर में बसे मेला में सबसे ज्यादा भीड़ केवल सेक्टर 1से लेकर 5 एवं 16 से लेकर 21 तक ही नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य सेक्टरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिल रही है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..