Rajasthan : जयपुर CNG टैंकर हादसे को लेकर अदालत सख्त, कोर्ट ने सरकार पर उठाए सवाल
- Renuka
- December 22, 2024
Rajasthan High Court : राजस्थान हाई कोर्ट ने जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना को लेकर स्वप्रेरणा से मामला उठाया है। अदालत ने आपदा प्रबंधन मंत्रालय, पेट्रोलियम सचिव और मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से जवाब तलब किया है। इसके अलावा, अदालत ने इस मामले को जनहित याचिका के रूप में 10 जनवरी को संबंधित खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
राजस्थान हाईकोर्ट ने इस भीषण हादसे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस अनूप कुमार की एकलपीठ ने आदेश दिया कि हादसे में प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। कोर्ट ने भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय, राज्य के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग को जवाब दाखिल करने के लिए निर्देशित किया है।
कोर्ट ने सरकार पर उठाए सवाल
कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र और राज्य सरकार से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी मांगी है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश दिया। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार से कहा कि वे हादसे के दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच करें और जो भी लापरवाही पाई जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, अदालत ने यह भी कहा कि इतने खतरनाक रसायन और गैस गोदामों को घनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर स्थानांतरित किया जाए।
पुलों और ओवरब्रिजों का निर्माण तय सीमा में हो
अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि- पुलों और ओवरब्रिजों के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, ज्वलनशील गैस और रसायनों के परिवहन के लिए एक अलग मार्ग सुनिश्चित करने के लिए एक पॉलिसी तैयार की जाए। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों से यह भी कहा कि अग्निकांड में मृतकों, घायलों और उन सभी पीड़ितों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाए, जिनकी संपत्ति या वाहन को इस हादसे में नुकसान हुआ है।
हादसे में 14 लोगों की हुई थी मौत
अदालत ने मामले में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य, राज्य के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, एएसजी आरडी रस्तोगी और अधिवक्ता संदीप पाठक से भी सहयोग की अपील की है। उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब छह बजे एक एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई थी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ था।
CCTV में सामने आई थी हादसे की वजह
महत्वपूर्ण यह है कि घटना के कारण CCTV फुटेज से स्पष्ट हुए। फुटेज के अनुसार, अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा एक LPG टैंकर भांकरोटा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे ट्रक ने टैंकर के नोजल में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद टैंकर से 18 टन गैस का रिसाव हुआ, जिससे आसपास का 500 मीटर क्षेत्र गैस चैंबर में बदल गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..