Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM Bhajan lal Birthday: अपने जन्मदिन के अवसर पर गिरिराज महाराज के दर्शन करेंगे सीएम भजनलाल

CM Bhajan lal Birthday: अपने जन्मदिन के अवसर पर गिरिराज महाराज के दर्शन करेंगे सीएम भजनलाल

CM Bhajan lal Birthday: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज यानी15 दिसंबर को जन्मदिन है। उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए धोरों की धरती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा CMO और CM हाउस के अधिकारियों , कर्मियों ने भी CM भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी है। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर सीएम भजनलाल पोस्ट शेयर करते उनकी लंबी उम्र की कामना की है। वहीं सीएम आज अपने जन्मदिन के अवसर पर यूपी के मथुरा जाएंगे। इस दौरान वह गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगे।

 

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का शुभकामना संदेश
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, विकसित राजस्थान के निर्माता एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले एक वर्ष में न केवल आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समृद्धि के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ रहें तथा हम सभी को आपका ऊर्जावान एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।

 

डीप्टी सीएम दीया कुमारी का शुभकामना संदेश
वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा है कि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं प्रभु श्री राम से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हूं।

गिरिराज जी के करेंगे दर्शन
सीएम के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने राजस्थान की हर विधानसभा में रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई है। विभिन्न गौशालाओं में गायों को गुड़ और चारा खिलाया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने जन्मदिन पर डीग के लोगों के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह यहां पूछरी का लौठा मंदिर के दर्शन करेंगे । इसके बाद मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही CM पूछरी का लौठा गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। गिरिराज जी के दर्शन करेंगे।

 

15 दिसंबर को ही ली थी शपथ
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का जन्म 15 दिसंबर 1966 को नदबई उपखंड के अटारी गांव में हुआ था. वे राजस्थान के 14वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. दरअसल, भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी . इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. इससे पहले भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?