Dark Mode
  • day 00 month 0000
Today Weather : घने कोहरे के साथ ठंड का असर जारी, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी

Today Weather : घने कोहरे के साथ ठंड का असर जारी, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी

Weather :  दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से सर्दी का प्रकोप जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि- अगले कुछ दिनों में कोहरा, बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है।

 

दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा
दिल्ली में बारिश के साथ ठंड बनी रहने की संभावना है। वहीं बारिश के चलते शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक मापा गया है जो कि 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं वायु गुणवत्ता 336 दर्ज की गई, जो कि बहुत खराब श्रेणी में रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


राजस्थान का मौसम
राजस्थान का मौसम बड़ी तेजी से बदल रहा है। प्रदेशभर के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है, तो कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है। जिसके चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी 2 से 3 दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा। बताया जा रहा है कि- नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी के आस-पास सक्रिय होने के आसार है।


पंजाब और हरियाणा में मौसम के हाल
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है । वहीं गुरुवार को दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई । मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि- पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो कि सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि- प्रदेशभर में ठंड अभी भी जारी रहेगी।


पहाड़ी इलाकों का मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जिसमें हिमाचलप्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में फिलहाल जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं कुछ क्षेत्रों का तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच चुका है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे है। बता दें कि पहड़ से आने वाली ठंडी हवा ने पहले मैदानी इइलाकों का तापमान गिरा दिया है। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?