Dark Mode
  • day 00 month 0000
चॉकलेट, पेस्ट्री और आइसक्रीम होंगी सस्ती, सरकार घटा सकती है GST

चॉकलेट, पेस्ट्री और आइसक्रीम होंगी सस्ती, सरकार घटा सकती है GST

GST स्लैब बदलाव 2025 : ग्राहकों को मिलेगी राहत

देश में लंबे समय से GST स्लैब बदलाव 2025 को लेकर चर्चाएं चल रही थीं और अब सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इस सुधार का ऐलान किया था और कहा था कि दिवाली से पहले टैक्स ढांचे को सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि मीठे और रोजमर्रा के लोकप्रिय उत्पाद जैसे चॉकलेट, पेस्ट्री और आइसक्रीम पर लगने वाला 18% टैक्स घटाकर 5% किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो न सिर्फ आम ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी बल्कि बाजार में इनकी मांग और भी तेजी से बढ़ेगी। फिटमेंट कमेटी की सिफारिश के बाद अब जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने का इंतजार है।

 

इस बदलाव का सीधा असर बच्चों और युवाओं की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि इनका कस्टमर बेस सबसे बड़ा है। GST rate cut food items के तहत इस कदम को महंगाई कम करने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। इसके लागू होने पर चॉकलेट पर GST घट जाएगा और आइसक्रीम पर GST भी 18% से घटकर सिर्फ 5% हो जाएगी। यानी अब मीठा खाने का शौक हर किसी के लिए और सस्ता और आसान हो जाएगा।

 

सरकार ने घटाया GST : उद्योग और ग्राहकों दोनों को फायदा

फिलहाल 18% टैक्स स्लैब जीएसटी से होने वाले राजस्व में बड़ा हिस्सा देता है। लेकिन सरकार चाहती है कि टैक्स स्ट्रक्चर आम उपभोक्ता की जेब पर बोझ न डाले और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें हर किसी की पहुंच में रहें। अगर काउंसिल ने सिफारिश को मंजूरी दी, तो ये दिवाली ग्राहकों के लिए मीठी साबित होगी। सरकार ने घटाया GST तो सबसे ज्यादा फायदा पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट इंडस्ट्री को मिलेगा, क्योंकि ज्यादा मांग होने पर उनकी सेल भी बढ़ेगी। दूसरी ओर, ग्राहकों के लिए GST rate cut food items राहत लेकर आएगा और खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी।

 

विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि इस कदम से करीब 40,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा, लेकिन लंबी अवधि में इसका फायदा अर्थव्यवस्था को होगा। ग्राहकों की खपत बढ़ने से बाजार की रफ्तार तेज होगी और टैक्स कलेक्शन भी दूसरे स्रोतों से संतुलित हो सकेगा। इस समय लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब GST स्लैब बदलाव 2025 लागू होगा। अगर दिवाली से पहले ये लागू हो गया, तो देशभर में चॉकलेट पर GST और आइसक्रीम पर GST घटने के बाद मिठास दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, सरकार ने घटाया GST का ये कदम आम जनता के लिए एक तोहफा साबित होगा और GST rate cut food items से हर घर की थाली सस्ती हो जाएगी।

 

 

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

 

 

Frequently Asked Question 

 

 

Q1. GST स्लैब बदलाव 2025 कब लागू हो सकता है?
Ans. दिवाली से पहले लागू होने की संभावना है, सरकार ने संकेत दिए हैं।

 

Q2. कौन-कौन से उत्पादों पर GST दर घटाई जा सकती है?
Ans. चॉकलेट, पेस्ट्री और आइसक्रीम जैसे मीठे और रोजमर्रा के उत्पादों पर।

 

Q3. नई GST दर क्या होगी इन उत्पादों पर?
Ans. मौजूदा 18% से घटाकर 5% प्रस्तावित है।

 

Q4. इस बदलाव से किसे सबसे ज्यादा फायदा होगा?
Ans. आम ग्राहक और पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री दोनों को राहत मिलेगी।

 

Q5. क्या इससे सरकार को राजस्व नुकसान होगा?
Ans. अनुमानित ₹40,000 करोड़ का नुकसान होगा, लेकिन दीर्घकालिक लाभ की उम्मीद है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?