
Indian Railway : ट्रेन में इतने साल के बच्चों का नहीं लगता टिकट, अगर जान लेंगे ये नियम तो नहीं होंगे पैसे खर्च
-
Renuka
- January 5, 2025
Childrens Ticket : भारतीय रेलवे से रोज करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते है। ज्यादातर यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते है। क्योंकि रिजर्व कोच में सफर काफी आरामदायक होता है, और यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिलती है। रिजर्वेशन कोच में सफर करने के लिए लोगों को पहले ही टिकट बुक करवाने होते है। कई लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी तरीके से चाहे अपनी टिकट करवा सकते है। रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई नियम बनाए गए होते है। इनमें एक नियम से टिकट बुकिंग को लेकर के भी है। आइए जानते है उसके बारें में-
टिकट बुकिंग को रेलवे का नियम
बता दें कि रेलवे का टिकट बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए गए है। भारतीय रेलवे में छोटे बच्चों का टिकट नहीं लगता है। तो वहीं कुछ बच्चों का हाफ टिकट लगता है। यह नियम बच्चों की आयु के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
इन बच्चों का नहीं लगता टिकट
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार- कुछ बच्चे मुफ्त यानी बिना टिकट के सफर कर सकते है। रेलवे की ओर से इन बच्चों के लिए टिकट को लेकर छूट दी गई है। अगर आपके साथ 1 साल से लेकर चार साल तक का कोई बच्चा सफर कर रहा है, तो उसके के लिए आपको अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं है। वह फ्री में ही ट्रेन में सफर कर सकता है।
किन बच्चों का लगता है हाफ टिकट
वहीं रेलवे के नियम के मुताबिक 1 से 4 साल तक के बच्चों का टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होती, तो वहीं इस आयु से कुछ उम्र से ज्यादा के बच्चों के लिए पूरी टिकट खरीदनें की जरूरत नहीं होती। आपको बता दें कि रेलवे के नियम के अनुसार 5 से 12 साल तक के बच्चे अगर आपके साथ ट्रेन में सफर कर रहे है, तो उनके लिए आपको हाफ टिकट खरीदना होगा। इसी के साथ बता दें कि - इसमें आपको बच्चे के लिए सीट नहीं दी जाएगी। यदि आप अलग से पूरी सीट लेना चाहते है, तो फिर आपको पूरे टिकट के पैसे देने पड़ेंगे।
टिकट न लेने पर ये लगेगा जुर्माना
भारत में रेलवे यात्रियों के लिए टिकट को लेकर सख्त नियम बनाए गए है। बता दें कि अगर कोई भी यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर करता है, तो उस पर जुर्माने लगाए जाएंगे। कोई भी बिना टिकट के सफर नहीं कर सकता । वहीं अगर किसी यात्री को टीटीई बिना टिकट के यात्रा करता हुआ पाता है तो उस पर करीब 250 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही आप अगर रेलवे स्टेशन से लेकर जिस स्टेशन पर पकड़े गए तो उस स्टेशन तक का किराया भी शामिल होगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..