
Pushpa-2 : सेंसर बोर्ड के निर्देश, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में रिलीज होने से पहले किए जाएंगे बदलाव
-
Renuka
- November 30, 2024
Censor Board : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट नजदीक आते ही फैंस का उत्साह और क्रेज बढ़ता जा रहा है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई, और अब इसकी सेंसर क्लियरेंस भी मिल चुकी है, जिसमें इसे U/A सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें और एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में, 'पुष्पा 2' के रनटाइम को लेकर भी काफी चर्चाएँ हो रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लंबाई 3 घंटे 15 मिनट से अधिक हो सकती है। हालांकि, अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सेंसर बोर्ड के पास फिल्म जाने के बाद 'पुष्पा 2' की लंबाई में कुछ कमी आ सकती है।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में किए बदलाव
जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'U/A' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। हालांकि, सर्टिफिकेट जारी करने से पहले बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से कुछ बदलाव भी करवाए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन दृश्यों में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है, जिन्हें अब निर्माता उचित तरीके से संशोधित करेंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है, और यह आने वाले समय में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
'पुष्पा 2' को लेकर फैंस में उत्साह
'पुष्पा 2' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और फैंस का उत्साह जबरदस्त है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट जारी किया है, लेकिन इसके कुछ हिस्सों में बदलाव के लिए सुझाव दिए हैं। ये बदलाव फिल्म की कुछ दृश्यात्मकताओं को लेकर हैं, जिन्हें अब निर्माता फिल्म में समाहित करेंगे। फिल्म की रिलीज का इंतजार अब और भी बढ़ चुका है, और दर्शकों को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।
सेंसर बोर्ड ने दी सीन्स को हटाने की सलाह
रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई कि- फिल्म के अंदर दो बहुत ही हिंसक सीन हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने अपने दिशानिर्देशों के तहत कट करने का आदेश दिया है। एक सीन में एक कटी हुई टांग को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया था, जबकि दूसरे सीन में मुख्य अभिनेता के हाथ में कटा हुआ हाथ था, जिसे ग्राफिकली दर्शाया गया था। सेंसर बोर्ड ने इन हिंसक दृश्यों की तीव्रता को कम करने के लिए निर्माता से यह बदलाव करने को कहा, ताकि दर्शकों पर इसका कम प्रभाव पड़े। इस बदलाव के बाद ही फिल्म पुष्पा 2 को U/A सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
कितनी लंबी है फिल्म पुष्पा 2?
पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, और इसे इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी, जिससे दर्शकों के बीच उत्साह और भी बढ़ने की संभावना है। फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 20 मिनट रखा गया है, जो दर्शकों को एक लंबी लेकिन शानदार एक्शन यात्रा पर ले जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (958)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (407)
- खेल (275)
- धर्म - कर्म (436)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (294)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (239)
- वीडियो (807)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..