Dark Mode
  • day 00 month 0000
Canada News : कनाडा को मिलेगा पहला हिंदू प्रधानमंत्री ! कौन हैं भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ?

Canada News : कनाडा को मिलेगा पहला हिंदू प्रधानमंत्री ! कौन हैं भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ?

Canada News :  कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। बता दें कि चंद्र आर्य मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं। मई 2022 में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जब उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की थी। जस्टिन टूडो की विदाई के बीच क्या कनाडा को अगले चुनाव के बाद पहला हिंदू प्रधानमंत्री मिल पाएगा? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए ताल ठोक दी है।


कौन है चंद्र आर्य ?
चंद्र आर्य फिलहाल कनाडा के एक इलाके से सांसद है। चंद्र आर्य की दावेदारी ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि 1867 से लेकर अब तक कनाडा में 23 प्रधानमंत्री बदल चुके है। लेकिन कोई भी हिंदू, सिख या मुस्लिम शख्स आज तक कनाडा का पीएम नहीं बना है। वहीं चंद्र आर्य ने कहा कि- मैंने हमेशा कनाडावासियों के लिए सबसे अच्छा काम करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारे बच्चों और पोते- पोतियों की खातिर, हमें ऐसे साहसिक फैसले लेने चाहिए, जो जरुरी है।


युवा कर रहे परेशानियों का सामना
भविष्य की चुनौतियों के बारें में बात करते हुए चंद्र आर्य ने कहा कि- सही मायनों में हमारे सामने एक तूफान है कि कनाडा के कई लोग और खासतौर पर युवा पीढ़ी सामर्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे है। वहीं कई परिवार गरीबी की वजह से पिछड़ रहे है, कनाडा को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो बड़े फैसले लेने से न डरे। वहीं ऐसे फैसले जो हमारी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा कर सकें, जिससे कनाडा के लोगों के लिए समान अवसर पैदा हो।


कर्नाटक से रखते है ताल्लुक
बता दें कि चंद्र आर्य का जन्म कर्नाटक के तुमकुर जिले के द्वारलू गांव में हुआ था और उन्होंने धारवाड़ के कर्नाटक विश्वविधालय से एमबीए किया है। 2006 में कनाडा जाने के बाद, उन्होंने पहले इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष के रुप में कार्य भी किया और बाद में 2015 के कनाडाई संघीय चुनाव में नेपियन राइडिंग से सांसद भी बने। बता दें कि उन्हें 2019 और 2021 में भी दोबार चुना गया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?