India-Canada relations: कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने दिया सख्त बयान, बोलीं - सभी भारतीय डिप्लोमैट्स पर है पैनी नजर
- Anjali
- October 19, 2024
India-Canada relations: कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि निज्जर हत्याकांड की हत्या में ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को संदिग्ध व्यक्ति के रूप में नामित करने के बाद देश में शेष भारतीय राजनयिक भी स्पष्ट रूप नोटिस पर हैं।
विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कही ये बात
मॉन्ट्रियल में कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से करते हुए कहा, 'हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा। जोली ने कहा कि सरकार ऐसे किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी जो विएना ट्रीटी का उल्लंघन करेगा या कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में डालेगा। भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और घोषणा की थी कि वह कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है।
रूस से की भारत की तुलना
मॉन्ट्रियल में कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से करते हुए कहा, 'हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा. कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता। हमने यूरोप में कहीं और ऐसा देखा है. रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर दृढ़ रहना चाहिए।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या अन्य भारतीय राजनयिक भी निष्कासित किये जायेंगे तो उन्होंने कहा, "वे स्पष्ट रूप से नोटिस पर हैं. उनमें से छह को निष्कासित कर दिया गया है, जिनमें ओटावा में उच्चायुक्त भी शामिल हैं। अन्य मुख्य रूप से टोरंटो और वैंकूवर से थे और स्पष्ट रूप से, हम किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो वियना संधि का उल्लंघन करेंगे।"
भारतीय राजनयिकों पर हत्या और धमकी देने के आरोप
कनाडा की रॉयल माउंटेड पुलिस (RCMP) के मुताबिक, भारतीय राजनयिकों को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ा जा रहा है। निज्जर की पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर को भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था। निज्जर कनाडा में रहकर भारत विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में शामिल था।
कनाडा ने 6 भारतीय राजनयिकों को किया निष्कासित
इस विवाद के चलते कनाडा ने अब तक 6 भारतीय डिप्लोमैट्स को निष्कासित किया है। इनमें ओटावा के हाई कमिश्नर भी शामिल थे। साथ ही इनमें से कुछ राजनयिक टोरंटो और वैंकूवर में तैनात थे। कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कनाडा भविष्य में भी किसी भी भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर सकता है, जो वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करते पाए जाएंगे।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..