
Parliament : राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच पर मिला नोटों का बंडल, जगदीप धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही
-
Renuka
- December 6, 2024
Rajya Sabha : राज्यसभा में नोटों के बंडल मिलने से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब राज्यसभा की बैठक कल समाप्त होने के बाद सीट नंबर 222 पर नोटों का बंडल पाया गया। यह सीट कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई थी, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
संसद में फिर हंगामा
संसद का सत्र एक बार फिर हंगामेदार बना रहा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में यह जानकारी दी कि- कांग्रेस की बेंच से 500 रुपए के नोटों की गड्डी बरामद हुई है, और वहीं इस मामले की जांच चल रही है। सभापति के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने तीव्र विरोध जताया और सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
कांग्रेस की बेंच पर मिली 500 गड्डी
बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिलने को लेकर सदन में भारी हंगामा मचा हुआ है। यह जानकारी खुद सभापति जगदीप धनखड़ ने दी, जिन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि- इसकी जांच की जा रही है। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने विरोध दर्ज करते हुए सदन में शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।
सभापति धनखड़ ने दी जानकारी
शुक्रवार को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि- गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि सीट नंबर 222 से नकद राशि मिली है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की प्रक्रिया चल रही है, और नियमों के अनुसार इसे पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से जांचा जाएगा।
खड़गे ने नाम लेने पर जताई आपत्ति
राज्यसभा में जब सभापति जगदीप धनखड़ ने नोट मिलने की बात उठाई, तो विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल उठाते हुए कहा कि- जब तक मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और सारी बातें साफ नहीं होतीं, तब तक आपको (सभापति) किसी विशेष सांसद का नाम और सीट का जिक्र नहीं करना चाहिए था।" खड़गे के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी विरोध किया। खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के छोटे-मोटे कामों से देश की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभापति से सवाल किया, "आप किसी विशेष सांसद का नाम और उसकी सीट का जिक्र कैसे कर सकते हैं?" खड़गे के आरोपों का जवाब देते हुए सभापति ने कहा कि उन्होंने केवल जानकारी दी है कि नकद राशि किस सीट पर मिली और यह किस सांसद को आवंटित की गई थी।
दोनों पक्षों को करनी चाहिए निंदा: नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है, जो सदन की गरिमा को ठेस पहुँचाता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसकी सही तरीके से जांच की जाएगी। मुझे यह आशा थी कि विपक्ष के नेता भी इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करेंगे। विपक्ष को हमेशा सद्बुद्धि के साथ अपनी बात रखनी चाहिए और इस मुद्दे पर स्वस्थ सोच और भावना के साथ अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। दोनों पक्षों को इस घटना की कड़ी निंदा करनी चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (958)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (407)
- खेल (275)
- धर्म - कर्म (436)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (294)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (239)
- वीडियो (807)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..