बिहार में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 26 लोगों की मौत
- Renuka
- October 17, 2024
Bihar Liquor Death: बिहार के सिवान (Siwan) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई। जिसके के कारण दीवाली के मौके पर प्रदेश में मौत का मातम फैला गया । यह अत्यंत खबर है जिसके चलते सिवान के आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई।
आंकड़े की बढ़ने की आशंका
सिवान (Siwan) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना (possibility) भी है। जिसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि- जहरीली शराब पीने की वजह से जिन लोगों को अस्पताल (hospital) में इलाज चल रहा है उनकी हालत बेहद खराब है। दूसरी ओर जहरीली शराब से मौत की खबर को लेकर राज्य सरकार (state government minister) के मंत्री रत्नेश सादा ( Ratnesh Sada) का अजीबोगरीब बयान भी सामने आया है ।
शराब की पॉलीथीन पी थी
आपको बता दें कि लोगों ने 50 रुपये में शराब की पॉलीथीन खरीदकर पी थी । जिसके कारण सीवान सदर अस्पताल में इलाजरत शैलेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि- वह मछली बेचने गया था, वहीं उसने शराब (alcohol) खरीदकर पी थी। जिसके बाद अचानक उसकी ताबीयत खराब होने लगी । पेट दर्द होने लगा जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया । वहीं दिनेश गोंड (Dinesh Gond) ने बताया कि- माघर गांव से 50 रुपये में शराब खरीद कर पिया था, उसके बाद उसको पेट में दर्द एवं आंख से दिखाई नहीं देने की शिकायत होने लगी।
वहीं मामले को लेकर सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि- बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जहां अधिकारियों की एक टीम तुरंत इलाके में भेजी गई जिसके साथ ही 12 लोगों को भी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस की पड़ताल जारी है।
बिहार में बैन है शराब
आपको बता दें कि बिहार (Bihar) में शराब (alcohol) की बिक्री और सेवन करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर बैन लगा दिया था। वहीं बिहार सरकार ने हाल ही में कुबूल किया है कि अप्रैल 2016 में राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध शराब के सेवन से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..