
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शेल्टर से छोड़े जाएंगे आवारा कुत्ते
-
Manjushree
- August 22, 2025
22 अगस्त, 2025 दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बड़ा फैसला आया है। Supreme Court On Stray Dogs फैसले में 11 अगस्त के आदेश में संशोधन करते हुए फैसले में कहा कि, आवारा कुत्तों को टीका लगाकर वापस उसी इलाके में छोड़ने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई में तीन जजों की बेंच ने सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला में कोर्ट ने कहा कि रेबीज और खतरनाक कुत्तों को न छोड़ा जाए। कोर्ट ने कहा है कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया था उसे टिका लगाकर वापस छोड़ा जाए। इसके अलावा Stray Dogs पर कोर्ट ने कहा कि, जो कुत्ते बीमार और आक्रामक है उन्हें शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना न दें। इसके लिए हर इलाके में एक निर्धारित जगह बनाया जायेगा।
Supreme Court On Stray Dogs फैसले में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। डॉग लवर्स कुत्ते को गोद लेने के लिए एमसीडी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि, कुत्तों को पकड़ने वाली टीम के काम में बाधा डालने वाले व्यक्ति पर 25 हजार और एनजीओ पर 2 लाख जुर्माना लगेगा।
कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्तों को निश्चित जगह पर खाना खिलाने के लिए फीडिंग जोन बनाए जाएंगे। जिसके लिए एनजीओ को 25000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आवारा कुत्तों को लेकर नेशनल पॉलिसी बनाई जाएगी।
बता दें कि 11 अगस्त, 2025 को सुप्रीम कोर्ट की दो जजो की पीठ ने फैसला सुनाया था कि दिल्ली NCR के आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़कर शेल्टर होम में भेज दिया जाए। लेकिन देश भर में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध प्रदर्शन हुए और फैसले के विरोध में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर 14 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन वी अंजारिया की पीठ में सुनवाई हुई और फैसला सुरक्षित रख लिया गया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर क्या बड़ा फैसला दिया है?
Ans. सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के फैसले में कहा कि आवारा कुत्ते को टीका लगाकर वापस उसी इलाके में छोड़ा जाएं और जो कुत्ते बीमार और आक्रामक है उन्हें शेल्टर होम में ही रखा जाएगा।
Q2. क्या अब सभी शेल्टर से आवारा कुत्तों को छोड़ा जाएगा?
Ans. नहीं, जो कुत्ते बीमार और आक्रामक है उन्हें ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा।
Q3. आवारा कुत्तों को लेकर पहले क्या कानून या नियम लागू थे?
Ans. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में सुनाया था कि दिल्ली NCR के आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़कर शेल्टर होम में भेज दिया जाए।
Q4. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कब सुनाया गया?
Ans. 22 अगस्त, 2025 को 11 अगस्त के आदेश में संशोधन करके सुनाया गया।
Q5. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर पहले भी क्या निर्णय दिए थे?
Ans. हां, सुप्रीम कोर्ट ने Stray Dogs पर फैसला सुनाया था, जिसके बाद इस फैसले का विरोध प्रदर्शन हुए और फैसले के विरोध में याचिका दायर की गई है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (237)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (403)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..