
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी बहस, दोनों सदनों में 16-16 घंटे चलेगी चर्चा
-
Manjushree
- July 28, 2025
संसद(Parliament) के मॉनसून सत्र 2025 (monsoon session) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)को लेकर बड़ी बहस होने जा रही है। सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे की लंबी चर्चा होगी। इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh ) करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस बहस में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर सरकार पूरी तैयारी में है। संसद बहस 2025 में सरकार इसे ‘विजय दिवस’(Vijay Diwas) की तरह पेश करने वाली है। विपक्ष की तरफ से भी इस विषय पर चर्चा की लगातार मांग की जा रही थी। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि वह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर विस्तार से राज्यसभा लोकसभा चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।
संसद विशेष सत्र 2025 में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे। अगले दिन मंगलवार को राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी। चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah), विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar), अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur), निशिकांत दुबे(Nishikant Dubey) समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद पर केंद्र की कार्रवाई पर संसद में सरकार आक्रामक रुख के साथ अपना पक्ष रखेगी।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस के चर्चा से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान(Chief of Defense Staff General Anil Chauhan), डिफेंस सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह(Defense Secretary Rajesh Kumar Singh) और तीनों सेना प्रमुखों (Army Chiefs) के साथ रणनीति बनाई है। ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) को लेकर हर तथ्य संसद में रखा जाएगा। संसद में बड़ी बहस करगिल विजय दिवस के तुरंत बाद हो रही है, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है।
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की गई थी। यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के जवाब में हुई थी। पीएम मोदी(PM Modi) ने इसे “विजय उत्सव” कहा और बताया कि यह भारत की स्वदेशी डिफेंस ताकत का सबूत है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ 22 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था, जिसमें सभी आतंकियों को खत्म कर दिया गया।
विपक्ष भी इस पर सरकार से जवाब मांग रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge)ने पहले ही सवाल खड़े किए थे। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (Business Advisory Committee) की बैठक में तय हुआ कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में पूरी बहस होगी। जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार देश को सच बताने के लिए तैयार है।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)पर संसद में होने वाली यह बहस ऐतिहासिक मानी जा रही है। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति, राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना की तैयारी का प्रतीक है। संसद लाइव डिबेट में अब देखना यह होगा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच क्या बहस होती है।
ऑपरेशन सिन्दूर के सीजफायर पर केंद्र सरकार पर विपक्ष हमला बोल सकता है और सरकार से जवाब भी मांगेगा कि क्या वाकई में डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर करवाया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
Ans.भारतीय सेना ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) के तहत हवाई हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के बेस को निशाना बनाया गया।
Q2. संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कितनी देर बहस होगी?
Ans. संसद विशेष सत्र 2025 में लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर के मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे।
Q3. ऑपरेशन सिंदूर कब शुरू हुआ था?
Ans. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की गई थी। सैन्य कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानबूत कर दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ 22 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था, जिसमें सभी आतंकियों को खत्म कर दिया गया।
Q4. संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कौन-कौन से मुद्दे उठाए जायेंगे?
Ans. संसद में ऑपरेशन सिंदूर के बहस के दौरान विपक्ष कई सवालों के जवाब चाहता है, जैसे क्या वाकई में ट्रंप ने सीजफायर करवाया था, भारत को कितना नुकसान हुआ। भारत के कितने विमान गिरे।
Q5. संसद में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा कब शुरू होगी?
Ans. संसद विशेष सत्र 2025 में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1814)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (757)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (552)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (436)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (201)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (136)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (333)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..