Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज

 


भाई दूज 2025 का त्योहार भाई-बहन के प्यार और परिवार की खुशियों का प्रतीक है। इस दिन सिर्फ रिश्तों की मिठास ही नहीं, बल्कि खाने-पीने का मज़ा भी दोगुना होता है। इस Bhai Dooj Special में हम लेकर आए हैं भाई दूज रेसिपीज, टेस्टी डिशेज और आसान डिशेज, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं और पूरे परिवार के लिए यादगार बना सकते हैं।

 

1. मीठे में स्वादिष्ट व्यंजन: हलवा और लड्डू

 

भाई दूज स्पेशल रेसिपीज में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्वादिष्ट व्यंजन में हलवा और लड्डू शामिल हैं। आप चाहें तो

  • सूजी हलवा बना सकते हैं: सूजी, घी, शक्कर और सूखे मेवे डालकर बनाएं।
  • नारियल के लड्डू: नारियल, कंडेंस्ड मिल्क और थोड़ा घी मिलाकर गोल लड्डू बना सकते हैं।

ये दोनों भाई दूज रेसिपीज बनाने में आसान हैं और खाने में बेहद टेस्टी डिशेज लगती हैं। भाई दूज 2025 पर इन्हें घर में परोसना हर किसी को खुश कर देगा।

 

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

 

2. नाश्ते और स्नैक्स: पकोड़े और कटलेट्स

 

भाई दूज 2025 पर आसान डिशेज में स्नैक्स भी शामिल होना चाहिए।

  • मूंग दाल पकोड़े: मूंग दाल, मसाले और हरी मिर्च मिलाकर तले।
  • वेज कटलेट्स: उबली हुई सब्जियों को मसाले और ब्रेड क्रम्ब्स में मिलाकर गोल या लंबा आकार दें और फ्राई करें।

ये भाई दूज फूड आइडियाज छोटे बच्चों और बड़ों, सभी के लिए परफेक्ट हैं। Bhai Dooj Recipes में इन्हें शामिल करके त्योहार का मज़ा दोगुना करें।

 

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

 

3. मुख्य भोजन: पुलाव और पनीर

 

भाई दूज 2025 की भाई दूज स्पेशल रेसिपीज में मुख्य भोजन भी खास होना चाहिए।

  • पुलाव: बासमती चावल, घी, मसाले और सूखे मेवे डालकर बनाएं।
  • पनीर बटर मसाला: पनीर, टमाटर और क्रीम में बने ग्रेवी का स्वाद हर किसी को पसंद आएगा।

ये परिवार के लिए डिशेज और टेस्टी डिशेज दोनों हैं, और बनाना भी आसान है। भाई दूज रेसिपीज में इन्हें शामिल करना हर घर के लिए शानदार विकल्प है।

 

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

 

4. स्वीट एंड चॉकलेट डिप्ड ट्रीट्स

 

भाई दूज 2025 पर Bhai Dooj Special को और मज़ेदार बनाने के लिए टेस्टी डिशेज में कुछ मीठे और चॉकलेट डिप्ड ट्रीट्स जरूर शामिल करें।

  • चॉकलेट मफिन: साधारण मफिन बैटर को चॉकलेट के साथ बेक करें।
  • फ्रूट चॉकलेट डिप्स: कटे हुए फल जैसे स्ट्रॉबेरी और केला को चॉकलेट में डुबोकर ठंडा करें।

ये भाई दूज फूड आइडियाज सिर्फ स्वादिष्ट नहीं हैं, बल्कि बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षक भी हैं।

 

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

 

5. हेल्दी विकल्प: फ्रूट योगर्ट और सलाद

 

अगर आप भाई दूज रेसिपीज में हेल्दी ऑप्शन भी रखना चाहते हैं, तो फ्रूट योगर्ट और सलाद एक बढ़िया विकल्प हैं।

  • फ्रूट योगर्ट: दही में कटे हुए फल और हल्का शहद मिलाकर तैयार करें।
  • वेज सलाद: खीरा, गाजर, टमाटर और हरी मिर्च से बनाएं।

ये आसान डिशेज हर किसी को पसंद आएंगी और परिवार के लिए डिशेज में स्वास्थ्य भी बनाए रखेंगी।

 

Bhai Dooj 2025 Special: भाई दूज पर बनाएं ये टेस्टी और आसान डिशेज, हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा

 

6. भाई दूज 2025 पर तैयारी के टिप्स

 

  • सभी भाई दूज स्पेशल रेसिपीज को एक दिन पहले तैयार कर लें ताकि त्योहार पर समय बचे।
  • सजावट के लिए थाल में रंग-बिरंगे कपड़े और फूलों का इस्तेमाल करें।
  • भाई दूज फूड आइडियाज में मीठा, नमकीन और हेल्दी विकल्प सभी शामिल करें।

इस तरह, Bhai Dooj Recipes के जरिए भाई दूज 2025 पर हर कोई आपकी बनाई हुई टेस्टी और आसान डिशेज का लुत्फ़ उठाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?