Dark Mode
  • day 00 month 0000
Garuda Purana : नए साल पर गरुड़ पुराण की मानें ये पांच बातें, दूर होगी हर समस्या, मिलेगी सफलता

Garuda Purana : नए साल पर गरुड़ पुराण की मानें ये पांच बातें, दूर होगी हर समस्या, मिलेगी सफलता

Garuda Purana:   हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का बहुत बड़ा महत्व होता है। बता दें कि इसका पाठ आमतौर पर किसी की मृत्यु के बाद करने की परंपरा है। इसमें भगवान विष्णु की भक्ति की महिमा, मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म की बात कही गई है। यह 18 पुराणों में से एक माना जाता है, जिसमें विष्णु भक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है। गरुड़ पुराण में हमारे जीवन से लेकर कई महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला गया है। जिनके बारें में व्यक्ति को जानना बेहद जरूरी है। वहीं पुराण में ऐसी 5 चीजों के बारें में बताया गया है, जिनका पालन करने से व्यक्ति का जीवन खुशहाल रहता है।


शास्त्रों के मुताबिक- जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है और हमेशा की तरह मृत्यु के बाद आत्मा शरीर से निकलकर नए स्थान पर प्रवेश करती है। मृत्यु-जन्म से जुड़ी ऐसी ही बातों का वर्णन गरुड़ पुराण में मिलता है, हिंदू धर्म के लोगों के लिए मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण का ज्ञान लेना सबसे महत्वपूर्ण है। इसे आमतौर पर घर के किसी परिजन की मृत्यु के बाद सुनाया जाता है। इसके साथ ही इसमें धर्म, व्रत, पूजा-पाठ के नियमों के बारें में भी बताया गया है।
गरुड़ पुराण इन की पांच महत्वपूर्ण बातें जिससे हर समस्या दूर हो जाती है-


सुबह जल्दी उठे
सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें- गरुड़ पुराण में व्यक्ति को सुबह जल्दी उठने की बात कही गई है, क्योकि इसके अनुसार सुबह वातावरण में शुद्ध हवा का आगमन होता है। जो व्यक्ति की सेहत के लिए अच्छा रहती है, बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है और इससे व्यक्ति का पूरा दिन बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावा गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति देर तक सोता रहता है। उसकी आयु में लगातार घिरावट आती रहती है, जो उसके लिए अशुभ संकेत है।


कुलदेवता की करें पूजा
आज भी कई लोग है जिन्हें अपने कुलदेवता के बारें में नहीं पता होगा। कुल देवता का अर्थ है कुल के देवता । वहीं मान्यता के मुताबिक हर कुल के एक आराध्य देवी-देवता होते है, जिनकी आराधना विशेष तिथियों में की जाती है. गरुड़ पुराण के अनुसार कुल देवता के प्रसन्न होने से आपकी सात पीढ़ियां खुशहाल रह सकती है, इसलिए इनकी पूजा जरूर करें।


सफलता का प्रयास जारी रखें
बता दें कि जीवन में कई बार बहुत काम करने के बाद भी व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं होती जिससे वह हताश व परेशान हो जाता है। और कुछ और करने की कोशिश करता है, लेकिन गरुड़ पुराण में बताया गया है कि- व्यक्ति को अपने आप को हताश और निराश नहीं होने देना है । चाहें जीवन में कितनी भी मुशकिले आए, उसका प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए। लगातार प्रयास से मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति को सफलता हासिल हो जाती है।


ज्ञान व कला का कभी घमंड ना करना
ज्ञान और कला दो ऐसी चीज है जिस पर व्यक्ति को कभी भी जरूरत से ज्यादा घमंड नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह खासियत विरले लोगों में ही पाई जाती है। इसलिए गरुड़ पुराण में बताया गया है कि- यह दोनों चीजें उन्हीं लोगों को मिलती है जिन पर मां सरस्वती की कृपा रहती है. दुनिया में जो व्यक्ति इनका पालन नहीं करता है, उससे माता सरस्वती गुस्सा हो जाती है और इससे व्यक्ति का सारा ज्ञान धीरे- धीरे पतन की ओर चलना शुरु हो जाता है।


हमेशा साफ-सुथरे रहे
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि- व्यक्ति को हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े ही पहनने चाहिए। जो लोग गंदे कपड़े पहनते है उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। वहीं साफ-सुथरे कपड़े पहनना एक अच्छे व्यवहार के तौर पर भी जाना जाता है जो व्यक्तित्व में एक अलग तरह का निखार भी लाता है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?