
Animal Attendant Exam 2023 : 'चूड़ियां कब तोड़ी जाती है यह सब तो जानते हैं', परीक्षा केंन्द्र में प्रवेश करते हुए दुखी मन से बोलीं महिलाएं
-
Anjali
- December 2, 2024
Animal Attendant Exam 2023 : रविवार को पशु परिचर परीक्षा सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तहत जिले के तीन केन्द्रों पर दो पारियों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा केन्द्र पर पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई। इस दौरान केंद्र में प्रवेश पाने के लिए सुहागिन महिलाएं हाथों की चूड़ियां तोड़ते हुए, तो कुछ पांव की बिछिया उतारती नजर आई। नौकरी की परीक्षा के लिए चूड़ियां तोड़ने वाली महिला का कहना है कि चूड़ियां कब तोड़ी जाती है यह सब लोग जानते हैं। लेकिन आज इस परीक्षा की वजह से यह सब करना पड़ा।
दरअसल राजस्थान में बीते दो दिनों से पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर हो रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित यह परीक्षा रविवार को शुरू हुई थी और मंगलवार तक चलेगी। राजस्थान में बीते बरसों में हुए पेपर लीक और नकल की घटनाओं से सबक लेते हुए सभी परीक्षा एजेंसियों ने अभ्यर्थियों के पहनावे और परीक्षा केन्द्र में एंट्री को लेकर सख्त गाइड लाइन लागू कर दी है. इसके तहत परीक्षा केन्द्र में कुछ भी पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि चूड़ियां भी नहीं। पशु परिचर परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि 3 दिसम्बर तक जिले के तीन परीक्षा के केंद्रों पर दो परियो में पशु परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
तोड़नी पड़ी चूड़ियां
परीक्षा के लिए चूड़ियां तोड़ने का यह मामला बाड़मेर के एक परीक्षा केन्द्र पर रविवार को सामने आया। यहां परीक्षा देने आई बाड़मेर जिले के बाटाडू गांव निवासी परीक्षार्थी पार्वती देवी ने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए गर्ल्स स्कूल केंद्र में प्रवेश के लिए मंगलसूत्र और नाक की फनी आदि सब कुछ उतार दिया था। लेकिन चूड़िया हाथों से निकल नहीं रही थी। परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो चूड़ियां उतारने के लिए कहा गया तो मजबूरन दीवार पर हाथों की चूड़ियां तोड़नी पड़ी। उन्होंने कहा कि चूड़ियां तोड़ते वक्त बहुत बुरा लगा, लेकिन बेरोजगारी है, इसलिए मजबूरन तोड़नी पड़ी। सुहागन महिलाओं के लिए चूड़ियां बेहद महत्वपूर्ण होती है। चूड़ियां कब तोड़ी जाती है, यह सब जानते हैं, लेकिन इस परीक्षा की वजह से यह सब करना पड़ा।
मंगलसूत्र तक गेट से बाहर रखवाए
बाड़मेर गर्ल्स स्कूल में एग्जाम देने पहुंची एक महिला अभ्यर्थी ने कंगन पहने हुए थे। जांच दल ने कंगन उतारने को कहा। काफी मशक्कत के बाद भी कंगन हाथ से नहीं निकला। वहां खड़ी महिला अधिकारी ने कहा- साबुन लगाकर कर कंगन खोल दो। काफी मशक्कत के बाद भी महिला के हाथ से कंगन नहीं निकला। समय कम होने के कारण उसने दीवार पर पटक-पटक कर कंगन तोड़ दिया। इसके बाद उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया गया। सेंटर के गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित आईडी प्रूफ और डॉक्युमेंट चेक किए गए। गांधी चौक एग्जाम सेंटर पर महिलाओं के कान के कुंडल, मंगलसूत्र,बालों की क्लिप सहित धातु की वस्तुएं बाहर रखवाई गई।

Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..