
अमित शाह आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे
-
Anjali
- September 23, 2025
अमित शाह आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे और उन्होंने दो दिवसीय गुजरात स्टार्टअप इवेंट का शुभारंभ किया। इस कॉन्क्लेव में करीब 1000 से अधिक स्टार्टअप्स, 5000 इनोवेटर्स, 100 से अधिक उद्योग मेंटर्स और 50 से अधिक वेंचर फंड्स हिस्सा ले रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि यह स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 नवाचार और उद्यमिता को नई उड़ान देगा और देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन अमित शाह के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि गुजरात स्टार्टअप इवेंट के माध्यम से देश के युवा इनोवेटर्स को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। स्टार्टअप्स को निवेशकों और उद्योगपतियों के सामने अपने विचार पेश करने के लिए विशेष पिचिंग सेशन्स का आयोजन किया गया, जिससे लगभग 250 करोड़ रुपये तक की संभावित फंडिंग सुनिश्चित हो सके।
जानकारी के मुताबिक स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के दौरान अमित शाह ने उद्घाटन सत्र में कॉन्क्लेव कॉफी टेबल बुक, NEP-2020 डैशबोर्ड और इंडियन नॉलेज सिस्टम कम्पेंडियम का लोकार्पण किया। महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित गुजरात स्टार्टअप इवेंट में स्टार्टअप्स को MoU साइनिंग, LoI वितरण और फंडिंग चेक मिलने का भी मौका मिला। अमित शाह ने कहा कि इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्देश्य भारत को वैश्विक नवाचार हब बनाने की दिशा में युवाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है।
इस गुजरात स्टार्टअप इवेंट में स्टार्टअप एग्ज़ीबिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के स्टार्टअप्स ने अपने नवाचार और प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया। अमित शाह ने कहा कि स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 में आयोजित इन्वेस्टर पिचिंग सेशन्स और यूनिकॉर्न राउंडटेबल्स से स्टार्टअप्स को बुनियादी मार्गदर्शन और बाज़ार में सहयोग मिलेगा। स्टार्टअप्स स्वास्थ्य, कृषि, AI ऑटोमेशन, स्वच्छ ऊर्जा और डीप-टेक जैसे क्षेत्रों में अपने नवाचार प्रस्तुत कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिकअमित शाह ने इस दौरान कहा कि महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश की उद्यमिता और नवाचार यात्रा का उत्सव है। गुजरात स्टार्टअप इवेंट में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को नए निवेशकों, मेंटर्स और उद्योग विशेषज्ञों से सीधे मार्गदर्शन मिलेगा। अमित शाह ने उम्मीद जताई कि इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के परिणाम स्वरूप भारत की स्टार्टअप यात्रा और मजबूत होगी और युवाओं को नई अवसरों की दिशा मिलेगी।
इस तरह, अमित शाह के उद्घाटन के साथ स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 ने गुजरात और पूरे देश में नवाचार और उद्यमिता को नया उत्साह प्रदान किया। महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यह गुजरात स्टार्टअप इवेंट देश के स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा और निवेश का एक मंच साबित होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..