Dark Mode
  • day 00 month 0000
अहमदाबाद: होर्डिंग लगाते वक्त 7वीं मंज़िल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

अहमदाबाद: होर्डिंग लगाते वक्त 7वीं मंज़िल से गिरे 10 मजदूर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में रविवार दोपहर होर्डिंग लगाते वक्त 7वीं मंज़िल से गिरने से बड़ा हादसा हुआ। अहमदाबाद हादसा इतना गंभीर था कि इसमें 10 मजदूर नीचे गिरे, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी। यह घटना भागवत बंगले के पास स्थित विश्व कुंज-2 अपार्टमेंट में हुई, जहां ज्वैलर्स का बड़ा होर्डिंग लगाया जा रहा था।

 

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद पुलिस और प्रशासन ने बताया कि हादसे के समय सभी 10 मजदूर होर्डिंग लगाते वक्त ऊपर थे। गिरने के कारण दो मजदूरों राज और महेश की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर रवि का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है। बाकी मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं।

 

अहमदाबाद हादसा की जांच में यह बात सामने आई कि होर्डिंग लगाने का काम एक विज्ञापन एजेंसी को सौंपा गया था। डीएसपी ग्रामीण नीलम गोस्वामी ने पुष्टि की कि अब यह जांच की जा रही है कि अहमदाबाद महानगरपालिका (AMC) से होर्डिंग की वैध अनुमति ली गई थी या नहीं और क्या स्ट्रक्चर के लिए स्थिरता प्रमाणपत्र उपलब्ध था।

 

जानकारी के मुताबिक हादसे के समय होर्डिंग नीचे गिरकर बिजली के खंभे और तारों से टकराई। इसके कारण जोरदार धमाका हुआ और नीचे खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। अहमदाबाद हादसा का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से मजदूरों के गिरते हुए दिखाई देने की घटना रिकॉर्ड हुई है।

 

पुलिस ने तुरंत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इतने बड़े काम के बावजूद मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए। होर्डिंग लगाते वक्त सुरक्षा मानकों की अनदेखी के सवाल भी खड़े हुए हैं। इस घटना ने अहमदाबाद और आसपास के इलाके में सुरक्षा और निर्माण कार्य के नियमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह के होर्डिंग लगाते वक्त हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?