Dark Mode
  • day 00 month 0000
Amit Shah Gujrat Visit : गांधीनगर में 50वां अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

Amit Shah Gujrat Visit : गांधीनगर में 50वां अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

Amit Shah Gujrat Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Gujrat Visit) ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित हो रहे 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन (Police Science Confrence) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री (Amit Shah Gujrat Visit) ने डाक टिकट प्रदर्शनी "फिला विस्टा 2024" (Amit Shah Innaugrated Fila Vesta 2024 Exebition) का भी उद्घाटन किया। वहीं केंद्रीय मंत्री शाह (Amit Shah Gujrat Visit) ने इस दौरान यहां दांडी कुटीर संग्रहालय (Amit Shah at Dandi Kutir Museum) का भी दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री (Amit Shah Gujrat Visit) ने भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन को संबोधित किया।

 

कोर्ट, प्रॉसीक्यूशन और पुलिस को करीब 60 प्रावधानों में बांधा- केंद्रीय मंत्री

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री शाह (Amit Shah Gujrat Visit) ने कहा कि हमने कोर्ट, प्रॉसीक्यूशन और पुलिस को करीब 60 प्रावधानों में बांधा है, कि वो अपना काम समय सीमा में पूरा करें। जेलों में अगर एक निश्चित अवधि के बाद सुनवाई नहीं हो रही है, तो कुछ अपराधों को छोड़कर जो ज्यादा गंभीर नहीं हैं। जमानत की प्रक्रिया जेल अधिकारी को खुद कोर्ट के अंदर पेश करनी होगी और हमारी कोशिश है कि संविधान दिवस (Amit Shah on Constitution Day) से पहले ही सुनवाई हो जाए। उन्होंने कहा (Amit Shah Gujrat Visit) कि देश की जेलों में एक भी कैदी ऐसा नहीं होगा, जिसने अपनी सजा की एक तिहाई सजा काट ली हो और उसे अभी तक न्याय न मिला हो। पुलिस को जवाबदेह बनाने के लिए बहुत काम किया गया है और ताकत देने के लिए भी बहुत काम किया गया है।

 

अमित शाह बोले- आने वाले समय में हमारे सामने कई चुनौतियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Gujrat Visit) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आने वाले दिनों में हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं। ये चुनौतियां सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए हैं। भारत को इसका समाधान ढूंढना चाहिए। इसमें 5 ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें हमें कानून तोड़ने वालों से भी दो कदम आगे रहने की जरूरत है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) और घुसपैठ-प्रौद्योगिकी के माध्यम से सीमाओं की सुरक्षा (Border Security), ड्रोन का अवैध उपयोग की रोकथाम और दमन में आधुनिक तकनीक कैसे कारगर साबित हो सकती है, इस पर लगातार काम किया जा रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?