सर्दियों में सेहत का खज़ाना: ये सब्जियां हैं आयरन और विटामिन C से भरपूर, ज़रूर करें डाइट में शामिल
-
Anjali
- November 2, 2025
सर्दियों का मौसम सिर्फ गर्म कपड़ों का नहीं, बल्कि सेहत का भी खज़ाना लेकर आता है। इस मौसम में ताज़ी और पौष्टिक सर्दियों की डाइट अपनाने से शरीर को कई ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं। खासकर आयरन से भरपूर सब्जियां और विटामिन C वाली सब्जियां हमारी इम्युनिटी बढ़ाने और खून की कमी को दूर करने में बेहद मददगार होती हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि सर्दियों में क्या खाएं जिससे शरीर मजबूत और एनर्जी से भरपूर रहे, तो आइए जानते हैं वो सब्जियां जो आपकी हेल्दी डाइट टिप्स का हिस्सा ज़रूर बननी चाहिए।
1. पालक – आयरन से भरपूर सर्दियों की सुपरफूड
पालक को सर्दियों की सबसे पौष्टिक healthy winter vegetables में गिना जाता है। इसमें मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है और विटामिन C उसकी अवशोषण क्षमता को बढ़ाता है। यानी पालक खाने से शरीर में आयरन सही तरीके से काम करता है। इसलिए इसे अपनी सर्दियों की डाइट में ज़रूर शामिल करें। यह आयरन की कमी को दूर करने का बेहतरीन उपाय है और थकान, कमजोरी जैसी समस्याओं को कम करता है।
2. गाजर – इम्युनिटी और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद
गाजर सिर्फ आंखों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी सेहत के लिए वरदान है। इसमें विटामिन C और आयरन दोनों पाए जाते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं। सर्दियों की डाइट में गाजर का सलाद, सूप या जूस ज़रूर शामिल करें। यह न केवल हेल्दी डाइट टिप्स में फिट बैठती है बल्कि स्किन को भी ग्लो देती है। गाजर जैसी vitamin C rich diet शरीर में खून की कमी को रोकती है और ठंड से बचाव करती है।
3. मेथी – आयरन और विटामिन C का पावरहाउस
मेथी के पत्ते सर्दियों में आसानी से मिल जाते हैं और यह आयरन से भरपूर सब्जियों में एक प्रमुख नाम है। मेथी में मौजूद विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और आयरन खून में हीमोग्लोबिन लेवल को सुधारता है। रोज़ाना मेथी की सब्जी या पराठा खाने से आपकी सर्दियों में सेहत बेहतर रहती है। साथ ही यह डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में भी मदद करती है।
4. फूलगोभी – सर्दियों में एनर्जी का बूस्टर
फूलगोभी न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि इसमें विटामिन B, C और आयरन की भी भरपूर मात्रा होती है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सर्दियों में थकान या आलस महसूस करते हैं। फूलगोभी को अपनी सर्दियों की डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को ज़रूरी iron rich foods मिलते हैं। साथ ही, इसमें फाइबर भी होता है जो डाइजेशन को बेहतर रखता है।
5. टमाटर – विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
टमाटर को अक्सर हम सब्जियों का हिस्सा मानते हैं, लेकिन यह असल में एक बेहतरीन vitamin C rich diet है। इसमें मौजूद विटामिन C शरीर को संक्रमणों से बचाता है और स्किन को हेल्दी रखता है। साथ ही, इसमें थोड़ा बहुत आयरन भी पाया जाता है जो आयरन की कमी को कम करने में मदद करता है। टमाटर का सूप, सलाद या सब्जी के रूप में सेवन करना सर्दियों में बेहद फायदेमंद होता है।
6. चुकंदर – आयरन और विटामिन C का बेहतरीन स्रोत
चुकंदर यानी बीटरूट सर्दियों की सबसे हेल्दी healthy winter vegetables में से एक है। यह खून बढ़ाने और त्वचा को निखारने दोनों में मदद करता है। इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है और साथ ही विटामिन C भी मौजूद होता है जो खून में आयरन के बेहतर अवशोषण में मदद करता है। इसे सलाद, जूस या सूप के रूप में अपनी सर्दियों की डाइट में शामिल करें और एनर्जी से भरपूर रहें।
7. सरसों का साग – देसी सुपरफूड
सरसों का साग भारतीय सर्दियों की पहचान है। इसमें विटामिन C, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। यह शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। अगर आप सर्दियों में क्या खाएं सोच रहे हैं, तो सरसों का साग और मक्के की रोटी से बेहतर कॉम्बिनेशन नहीं हो सकता। यह पारंपरिक हेल्दी डाइट टिप्स में शामिल है जो स्वाद और सेहत दोनों का संतुलन रखता है।
सर्दियों की डाइट में इन सब्जियों को करें शामिल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी सर्दियों में सेहत बेहतरीन रहे, तो इन आयरन से भरपूर सब्जियों और विटामिन C वाली सब्जियों को अपनी डाइट में ज़रूर जोड़ें। ये न केवल इम्यूनिटी बढ़ाती हैं बल्कि शरीर को अंदर से पोषण भी देती हैं। एक संतुलित vitamin C rich diet और iron rich foods वाली थाली आपको पूरे सर्दियों में एनर्जेटिक और फिट रखेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..