Dark Mode
  • day 00 month 0000
Quad Countries : क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन को कड़ा संदेश, भारत के विदेश मंत्री भी रहे मौजूद

Quad Countries : क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन को कड़ा संदेश, भारत के विदेश मंत्री भी रहे मौजूद

Washington :  अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की पहली में बैठक हुई। बता दें कि अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपनी पहली बहुपक्षीय बैठक के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग और जापान के इवाया ताकेशी की मेजबानी की है। क्वाड में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका देश शामिल हैं।


क्वाड में विदेश मंत्रियों की पहली बैठक
अमेरिका में चार साल बाद डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो चुकी है। वहीं ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक अहम बैठक हुई, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका देश शामिल रहे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा कार्यकाल संभालने के बाद से चारों देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को यह पहली बैठक हुई । ट्रंप के शपथ के अगले दिन ही इस बैठक से यह समझ आता है कि अमेरिका के लिए भारत और अन्य सहयोगी कितने अहम साथी हैं।


क्वाड बैठक में चीन को दिया कड़ा संदेश
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने चीन की बढ़ती ताकत पर चिंता जताई है। वहीं जानकारों का कहना है कि- बैठक का मकसद यह संकेत देना था कि बीजिंग का मुकाबला करना डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता है, जिन्होंने सोमवार को अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया है। क्‍वाड देशों एक संयुक्‍त बयान में कहा है कि- हम चारों देशों का यह दृढ़ विश्वास है कि समुद्री क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में अंतरराष्‍ट्रीय कानून, आर्थिक अवसर, शांति, स्थिरता और सुरक्षा, भारत-प्रशांत के लोगों के विकास और समृद्धि को दर्शाता है।

 

ये भी जानें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर दिखी भारत की ताकत

 

अमेरिका में दिखी भारत की गंभीरता
बता दें कि बैठक से पहले स्टेट डिपार्टमेंट में रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग और जापान के ताकेशी इवाया के साथ ही अपने देशों के झंटे के सामने तस्वीर खिंचवाई गई। वहीं सयुंक्त बयान में कहा गया कि- चारों देशों ने एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मजबूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई, जहां कानून का शासन, लोकतांत्रिक मूल्य, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा जाता है और उनका बचाव किया जाता है। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने अलग से भारत के विदेश मंत्री से मुलाकात की ।


एस जयशंकर ने बैठक के बाद क्या कहा?

 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड बैठक के बाद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि- वाशिंगटन डीसी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्‍सा लिया। साथ ही उन्‍होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि- मेजबानी करने के लिए रूबियो को और भागीदारी करने के लिए विदेश मंत्रियों वोंग और ताकाशी को धन्‍यवाद। बता दें कि इससे पहले एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में बैठे नजर आए थे, जिससे भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बनते दिखाई देते है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?