Dark Mode
  • day 00 month 0000
US Election : अमेरिकी चुनाव में फिर दिखेगा भारत का दबदबा, कमला हैरिस नहीं कुछ और है वजह

US Election : अमेरिकी चुनाव में फिर दिखेगा भारत का दबदबा, कमला हैरिस नहीं कुछ और है वजह

US Election : वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारत और भारतीयों की चर्चा होती ही रहती है, लेकिन इस बार 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में भारत की धमक खूब देखने को मिल रही है। वहीं इस बार भारत एक और वजह से यहां चर्चाओं में रहने वाला है। दरअसल इस बार न्यूयॉर्क में चुनाव के मतपत्र पर भारतीय भाषा भी नजर आएगी। मतपत्र पर भारत की भाषा के तौर पर बंगाली भाषा (Bengali Language) में प्रत्याशियों के नाम लिखे होंगे। न्यूयॉर्क के नगर नियोजन विभाग के मुताबिक न्यूयॉर्क में 200 ये ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन चुनाव में अंग्रेजी के अलावा मतपत्र पर 4 अन्य भाषाएं भी होंगी। इसमें बंगाली को शामिल किया गया है।

 

अंग्रेजी के अलावा 4 अन्य भाषाओं में भी होंगे मतदान पत्र

अमेरिका के बोर्ड ऑफ इलेक्शन एनवाईसी के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रयान ने बताया कि मतपत्र पर अंग्रेजी के अलावा 4 अन्य भाषाएं भी होंगी। इसमें चीनी, स्पेनिश, कोरियाई और बंगाली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बंगाली को भारतीय भाषा के तौर पर एक मुकदमे के बाद चुना गया था। मुकदमे में जनसंख्या घनत्व को देखते हुए देश में एशियाई भारतीय भाषा (Asian Indian Language) को शामिल करने की मांग की गई थी। इसके बाद बंगाली भाषा पर सहमति बनी। इसके बाद सरकार ने मतदान अधिकार अधिनियम (Voting Rights Act) के तहत दक्षिण एशियाई अल्पसंख्यकों को सहायता देने के लिए बंगाली भाषा को मतपत्र में शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में पहली बार 2013 में बंगाली में अनुवादित मतपत्र मिले थे।

 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कल, अपने-अपने मुद्दों से वोटर्स को लुभाने में जुटे कमला हैरिस-डोनाल्ड ट्रंप

 

न्यूयॉर्क के कुछ मतदान केंद्रों पर बंगाली में मतदान सामग्री उपलब्ध करवाना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि मतपत्रों पर बंगाली भाषा को शामिल करना केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि कानूनी जरूरत भी है। इस कानून के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर में कुछ मतदान स्थलों पर बंगाली में मतदान सामग्री उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इसमें मतपत्रों के अलावा मतदान सामग्री भी बंगाली भाषा में होती है, ताकि बंगाली भाषा जानने और बोलने वाले मतदाताओं को वोटिंग के दौरान सहूलियत हो सके।

 

ये भी पढ़ें- डेमोक्रेट कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उतरे मैदान में

 

भारतीय भाषा होने से बढ़-चढ़कर मतदान करते हैं भारतीय

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अविनाश गुप्ता का कहना है कि इससे भारतीय समुदाय को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मतपत्र पर भारतीय भाषा के रूप में बंगाली भाषा होने से भारतीय लोग आगे बढ़कर मतदान में हिस्सेदारी करते हैं। इससे हम अपनी आवाज़ बुलंद कर सकते हैं। यहां हमारी आबादी बहुत बड़ी है।

 

ये भी पढ़ें- रैपर बने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, कमला हैरिस के समर्थन में की चुनावी रैली

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?