Dark Mode
  • day 00 month 0000
नवरात्र पर ये उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, नहीं रहेगी पैसों की तंगी, परिवार रहेगा खुशहाल

नवरात्र पर ये उपाय चमकाएंगे आपकी किस्मत, नहीं रहेगी पैसों की तंगी, परिवार रहेगा खुशहाल

आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। घर-घर में मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी श्रद्धालु आज से नवमी तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों से अपने घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिन्हें करने से आपको विशेष रूप से अपने आसपास पॉजिटिव एनर्जी का अहसास होगा और वास्तु की दृष्टि से भी ये काफी अहमियत रखता है। वहीं अगर आप वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को इस नवरात्रि घर में लेकर आने से आपको कभी भी आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और आप पर धन-वैभव की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

 

मुख्य द्वार के दोनों ओर बनाएं स्वास्तिक चिन्ह
वास्तु शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दौरान अपने घर के मुख्य द्वार पर दोनों ही तरफ स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनवाना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार जब आप अपने घर के मुख्य द्वार पर बना स्वास्तिक चिन्ह घर में नेगेटिव एनर्जी को नहीं आने देता है। इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होता है।

 

मां दुर्गा की पूजा के साथ बनवाएं मां लक्ष्मी के पद चिन्ह
नवरात्रि के दौरान मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है, यह बात तो हम सभी जानते ही हैं। लेकिन मां दुर्गा की पूजा करने के साथ ही नवरात्र के दौरान अगर आप अपने घर में मां लक्ष्मी के पैरों के निशान भी बनवाते हैं, तो यह आपके लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होता है। अगर आपके कोई काम बार-बार रुक रहे हैं तो रुके हुए काम बनते हैं और मां दुर्गा के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर हमेशा बनी रहेगी।

 

अशोक या आम के पत्तों की लटकाएं बंदनवार
हिंदू शास्त्रों में मांगलिक अवसरों पर घर के द्वार पर बंदनवार लगाने का विशेष महत्व बताया गया है। वहीं अगर यह बंदनवार आम या अशोक के पत्तों की हो, तो इसे काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता और आपका परिवार कई तरह की मानसिक परेशानियों से बचा रहता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?