
साउथ अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायित्री का निधन
-
Suresh Kumar
- October 6, 2024
साउथ अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायित्री का निधन, नानी-जूनियर एनटीआर ने दी श्रद्धांजलि
साउथ अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी का निधन
तेलुगु अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। गायत्री 38 साल की थीं। उन्हें मौत के हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । गायत्री की असामयिक मृत्यु पर तेलुगु फिल्म उद्योग ने शोक व्यक्त किया है। जिसमें नानी और जूनियर एनटीआर जैसी हस्तियां भी शामिल है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक 'X' पर पोस्ट साझा कर अपना दुख व्यक्त किया।
नानी और जूनियर एनटीआर ने जताया दुख
अभिनेता नानी, जूनियर एनटीआर और अन्य ने लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। नानी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- 'राजेंद्र प्रसाद गारू और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। यह दिल दहला देने वाला है।' वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री, जो मुझे बहुत प्रिय थीं, उनका निधन बहुत दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'
दिल के दौरा पड़ने के कारण हुई मौत
देर रात को गायत्री ने दिल में दर्द की शिकायत की थी। और उन्हें तुरंत हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं दुख की बात यह है कि- तत्काल चिकित्सा सहायता मिलने के बाद भी उनकी मौत हो गई। अभिनेता राजेंद्र प्रसाद एक फिल्म के सेट पर थे, जब उन्हें अपनी बेटी गायत्री की हालत के बारें में पता चला।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2147)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (350)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (881)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (653)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (503)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (231)
- दिल्ली (264)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (198)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (383)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (15)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..