Swiggy IPO : Swiggy ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 6 से 8 नवंबर तक रहेगा ओपन
- Renuka
- October 29, 2024
Swiggy IPO : ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online food delivery) की कंपनी (company)स्विगी (Swiggy) 6 नवंबर को अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (initial public offering) यानि IPO प्रस्तुत करेगी। वहीं सूत्रों (sources) के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना (planning)बना रही है। आईपीओ में शेयरों की कीमत 371 रुपये से 390 रुपये के बीच निर्धारित (fixed)की जाएगी। जिसमें आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा। वहीं आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
जानें कितना है टारगेट
स्विगी ने अपनी आईपीओ वैल्यूएशन (IPO valuation) को 11.3 बिलियन डॉलर निर्धारित किया है। जबकि पहले इसका लक्ष्य 15 बिलियन डॉलर था। यह बदलाव हुंडई मोटर इंडिया के हालिया आईपीओ की निराशाजनक लिस्टिंग (disappointing listing) और शेयर बाजार में पिछले एक महीने से चल रही उठापटक के कारण किया गया है। हुंडई का 27,856 करोड़ रुपये का आईपीओ भारतीय बाजार में साल 2024 में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। स्विगी की लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर होने की संभावना है। सितंबर 2024 में भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (Indian stock market regulator SEBI) ने स्विगी को आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी दी थी।
वहीं सूत्रों का रहना है कि- स्विगी का आईपीओ आठ नवंबर को बंद हो जाएगा । और एंकर निवेशक पांच नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। स्विगी ने 30 अप्रैल को गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज (necessary documents)दाखिल किए थे। कंपनी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ में ताजा निर्गम का हिस्सा 4,500 करोड़ रुपये होगा। जबकि 6,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।
अन्य कंपनियों से स्विगी की टक्कर
स्विगी और इसके क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म इंस्टामार्ट (quick commerce platform Instamart) का मुख्य मुकाबला जोमैटो (Zomato) के ब्लिंकिट (Blinkit ), जेप्टो (Zepto)और बिगबास्केट जैसी कंपनियों से है। स्विगी के प्रमुख निवेशकों में प्रॉसस (32 फीसदी), सॉफ्टबैंक (8 फीसदी) और एक्सेल (6 फीसदी) शामिल हैं। अन्य शेयरधारकों में एलिवेशन कैपिटल, DST ग्लोबल, टेनसेंट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) और GIC सिंगापुर (GIC Singapore) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..