गाबा में फिर होगा रफ़्तार का कहर, गेंदबाजों को मिलेगी मदद
- Ashish
- December 12, 2024
पर्थ और एडिलेड में तेज गेंदबाजों के कहर के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। क्या यहां भी विकेट तेज गेंदबाजों की मदद करेगा? क्या हमें स्पीड और बाउंस का कॉकटेल देखने को मिलेगा? फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा, तो गाबा के पिच क्यूरेटर ने इस पर तस्वीर साफ कर दी है। पिच क्यूरेटर ने कहा है कि गाबा की पिच में जान होगी। इसका मतलब है कि यहां स्पीड का अटैक देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खबर अच्छी होगी क्योंकि कंगारुओं का पेस अटैक शानदार फॉर्म में है और अगर विकेट से थोड़ी भी मदद मिली तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी होना तय है। क्योंकि क्यूरेटर ने साफ कहा है कि विकेट में बाउंस होगा।
तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद: पिच क्यूरेटर
वैसे तो गाबा को ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता है लेकिन भारत ने 2021 में इसे भेद दिया था। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में गाबा में टेस्ट हारा और भारत ने यह कारनामा किया। पिछली गर्मियों में भी ऑस्ट्रेलिया को गाबा में वेस्टइंडीज ने हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम उस हार का हिसाब चुकता करने की कोशिश करेगी। हालांकि, ये दोनों टेस्ट जनवरी के मध्य में खेले गए थे और इस बार ऑस्ट्रेलिया के मौसम के लिहाज से मैच गर्मियों की शुरुआत में हो रहा है।
क्रिसमस से पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फायदा
ऐसे में विकेट ताजा है और ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण के लिए सबसे उपयुक्त है। गाबा क्यूरेटर डेविड सैंडरस्की ने माना कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मददगार होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि विकेट थोड़ा अलग हो सकता है।
पिछली बार गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था डेविड ने कहा कि आमतौर पर हम हर बार पिच को इसी तरह से तैयार करते हैं ताकि विकेट पर अच्छी कैरी, स्पीड और उछाल मिल सके, जिसके लिए गाबा जाना जाता है। इस बार भी विकेट का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिसमस के बाद गाबा में खेले गए पांच में से तीन टेस्ट गंवाए हैं, जबकि क्रिसमस से पहले 61 में से उसने सिर्फ 7 टेस्ट गंवाए हैं। यानी क्रिसमस से पहले यहां का विकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल है। पिछले महीने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन 15 विकेट गिरे थे। वहीं बाद में बल्लेबाजों ने भी विकेट पर आसानी से रन बनाए। इसके अलावा ब्रिसबेन का मौसम भी चिंता का सबब बनता दिख रहा है। मैच के पहले तीन दिन बारिश होने की 30 फीसदी संभावना है। अगर बारिश होती है तो मैच में टॉस की अहमियत और बढ़ जाएगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह विपक्षी टीम के खिलाफ नई गेंद का इस्तेमाल करना चाहेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..